उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेलो! मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं...विपक्षी पर कार्रवाई चाहते हो तो 5 हजार जमा करवा दो... - Cyber Fraud - CYBER FRAUD

यूपी के चंदौली में साइबर ठगों ने पुलिस के नाम पर ठगी करने की कोशिश की. साइबर ठग ने एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर ही पैसों की डिमांड कर दी.

चंदौली पुलिस के नाम पर ठगी करने की कोशिश.
चंदौली पुलिस के नाम पर ठगी करने की कोशिश. (Photo Credit; Chandauli Police)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 6:16 PM IST

चन्दौली: एक तरफ जहां पुलिस लोगों को सायबर फ्रॉड के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं ठग भी नए नए पैंतरे अपना रहे है. चन्दौली में ठगों ने एसपी को भी नहीं बख्शा. साइबर ठग ने एक व्यक्ति को फोन कर कहा कि 'मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, विपक्षियों की गिरफ्तारी चाहते हो तो 5 हजार रुपए जमा करा दो.' हैरानी की बात यह है कि जिसके पास फोन आया उसने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के विरुद्ध हाल ही में मुकदमा दर्ज कराया था. बावजूद इसके समझदारी दिखाई और ठगी से बच गया. वहीं, एसपी आदित्य लांगहे ने मामले में जांच बैठा दी है.

गौरतलब है कि बबुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी इलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी. पति और पत्नी में नहीं बनी तो मामला महिला थाने पहुंचा. वहां भी विवाद का निस्तारण नहीं हुआ. इसके बाद लड़की के पिता ने बेटी के पति, सास और ससुर के खिलाफ 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज करा दिया.

विवाहिता के पिता के अनुसार रविवार को उनके मोबाइल पर एक एक फोन आया और उसने बताया कि, मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, विपक्षियों की गिरफ्तारी चाहते हो तो 5 हजार रुपए जमा करा दो...! यह सुनते ही किसी गड़बड़ी की आशंका से भयभीत होकर थाना अध्यक्ष को फोन पर जानकारी दी. महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह एक फ्रॉड कॉल है. उन्होंने ठग का मोबाइल नंबर लिया जांच में जुट गई है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पता चला कि साइबर फ्राड करने वाले समूह द्वारा चन्दौली पुलिस के नाम पर लोगों को कॉल करके फर्जी मुकदमें में फसाने व गिरफ्तारी के सम्बन्ध रुपये की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि चन्दौली पुलिस के नाम पर रुपये की मांग करने वाले साइबर ठग है. इस प्रकरण के सम्बन्ध में जांच कराई जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है किसी भी प्रकार के पुलिस ऑफिस या थाने के नाम पर फोन कॉल आने पर अपने नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करायें. किसी साइबर फ्राड करने वाले व्यक्ति या समूह द्वारा फोन कॉल करने पर व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें.

इसे भी पढ़ें-CYBER गैंग का खुलासा; नौकरी और पेंशन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, फिल्मों की तरह रचते थे साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details