उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर का ऑनलाइन नंबर सर्च करना पड़ा भारी, साइबर ठगों ने खाता किया खाली - CYBER ​​FRAUD IN HALDWANI

हल्द्वानी में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Cyber ​​​​fraud with person in Haldwani
हल्द्वानी में एक व्यक्ति से साइबर ठगी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2025, 7:44 AM IST

हल्द्वानी:साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी कर रहे हैं. शहर के एक अस्पताल के डॉक्टर का नंबर इंटरनेट पर सर्च करना दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ सहायक को महंगा पड़ा है. इंटरनेट से मिले नंबर पर संपर्क करने पर साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल में इसकी शिकायत की है. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू दी है.

पुलिस के मुताबिक दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में तैनात वरिष्ठ सहायक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 8 जनवरी 2025 को उनके पिता का स्वास्थ्य खराब हुआ तो चेकअप के लिए हल्द्वानी के एक बड़े निजी अस्पताल में उनको दिखाना था. जिसके लिए उन्होंने गूगल पर अस्पताल के डॉक्टर का नंबर सर्च किया. वहां से मिले नंबर पर उन्होंने फोन किया, जिस पर कॉल करने पर उनसे कुछ जानकारी मांगी गई. इस दौरान देवेश और बबीता साह नाम के लोगों ने अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए बैक कॉल किया. जहां उनसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए कहा गया.

उनके बताए गए निर्देश फॉलो करने पर उनके हल्द्वानी स्थित पीएनबी खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए. खाते से पैसे कटने की जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई तो इसकी सूचना पीड़ित ने बैंक में दी. यही नहीं इसकी जानकारी जब अस्पताल से ली गई तो अस्पताल में इस तरह के नाम का कोई कर्मचारी नहीं होना बताया. पीड़ित ने पूरे मामले में साइबर क्राइम के पोर्टल में ठगी होने की जानकारी दी. इसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःसाइबर ठग ने बेटा बनकर बुजुर्ग महिला से ठगे लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details