दुर्ग\भिलाई: अमलेश्वरडीह के रहने वाले हेमंत साहू ने खुद के साथ ठगी की शिकायत थाने में की है. अम्लेश्वर थाने में दर्ज शिकायत में हेमंत ने बताया कि वह 29 मई को मोबाइल पर रील्स देख रहा था. इसी दौरान वह एक साइट पर चला गया, जिसमें अश्लील वीडियो अपलोड किए गए थे. इसके कुछ देर उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और उसे धमकाने लगा.
मोबाइल पर अश्लील कंटेंट देखने के नाम पर ठगी: हेमंत साहू ने बताया कि "कथित पुलिस अधिकारी ने पीड़ित को धमकाया कि वह अश्लील साइट ओपन कर वीडियो देख रहा था जिसकी वजह से उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. यदि वह मामले से बचना चाहता है तो उसके वॉट्सएप पर भेजे क्यू आर रोड पर 2 लाख रुपये भेज दें."