सरगुजा : प्राइवेट कोचिंग के दौर में अक्सर सरकारी स्कूल के गरीब बच्चे पीछे रह जाते थे. लेकिन सरगुजा जिले में एक अनोखी पहल की गई. नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित 10वीं और 12वीं में मेरिट आने के लिए एक कोचिंग क्लास शुरू की गई. ये क्लास पूरी तरह निशुल्क है और यहां बच्चों के रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई है. शुरुआत में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के प्रयासों से ये कोचिंग शुरू की गई. लेकिन वर्तमान में जिले के कलेक्टर ने इस कोचिंग को ड्रीम प्रोजेक्ट बना लिया.इसके बाद संसाधन और बजट भी उपलब्ध कराया. इस कोचिंग का नाम बिहार के आनंद सर की सुपर 30 क्लास की तर्ज पर सरगुजा 30 रखा गया. अब आनंद सर खुद इन बच्चों सर मिलने आ रहे हैं.
सुपर 30 के संस्थापक से मिलने का मिलेगा मौका : सरगुजा के युवाओं को बिहार के जाने माने राष्ट्रीय स्तर के गणित शिक्षक और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से मिलने का मौका मिलेगा. आनंद कुमार बच्चों से रूबरू होकर उनके भविष्य की योजनाओं को जानने के साथ ही अपना मार्गदर्शन भी देंगे. आनंद कुमार के कार्यक्रम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जुझारू और मेधावी बच्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सरगुजा 30 अभियान चलाया है.
कब आएंगे आनंद सरगुजा ? : इस अभियान के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयन परीक्षा आयोजित की गई. 10वीं के लिए 30 बच्चों और 12वीं के लिए 30 बच्चों का चयन किया गया है. इन बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. बच्चे विशेषज्ञ शिक्षकों की निगरानी में नीट, जेईई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. अब इस सुपर 30 को बिहार के जाने माने गणित शिक्षक और देश में प्रसिद्ध सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का साथ मिला है.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एपीसी रवि शंकर पांडेय ने बताया कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार 10 जनवरी को सरगुजा आएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शहर के मल्टीपरपज स्कूल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. 10वीं से लेकर कॉलेज तक के 5 हजार बच्चों को इस परिसर में बैठाने का लक्ष्य रखा गया है.
आनंद कुमार बच्चों से सीधा संवांद कर उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स देने के साथ ही अपना भविष्य संवारने के लिए मार्गदर्शन देंगे. आनंद कुमार का कार्यक्रम दोपहर 12 से लगभग 2 घंटे तक अपना समय बच्चों के बीच गुजारेंगे. इस आयोजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग में भी ख़ासा उत्साह है. आनंद कुमार के उद्बोधन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को काफी मदद मिल सकेगी- रवि शंकर पांडेय, एपीसी RMSA
आनंद सर को सरगुजा बुलाने की पहल छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने की. स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने आनंद कुमार से सम्पर्क कर सरगुजा में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी .इसके बाद आनंद कुमार से युवाओं को मार्गदर्शन देने का आह्वान किया गया. जिसे आनंद ने स्वीकार किया और जल्द सरगुजा में युवाओं के बीच आने वाले हैं. आनंद कुमार 10 जनवरी को सरगुजा में युवाओं से रूबरू होकर उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स देंगे और उनसे सीधा संवाद करेंगे.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, मंत्री अरुण साव बोले इसके बाद होगी घोषणा
धर्मांतरण पर सियासी पारा हाई, हिंदू संगठनों के घर वापसी अभियान पर सवाल, ईसाई फोरम ने दी खुली चुनौती
चिरमिरी निगम के साजा पहाड़ रहवासी परेशान, 17 साल बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं