दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लॉस्ट फर्नेश-5 में हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट होने की वजह से हॉट मेटल जिसे पिघलाया जा रहा था वो बह कर बाहर आ गया. हॉट मेटल के बाहर आते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में प्लांट के उस एरिया को सील कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आ गई. फायर फाइटर की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है.
प्लांट में हादसा: बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को ब्लास्ट फर्नेस-5 को बंद किया जाना था. कहा जा रहा है कि फर्नेश में लीकेज की शिकायत थी इस वजह से शटडाउन किया जाना था. 9 जनवरी को फर्नेश-5 को बंद किया जाता उससे पहले ही आज ये हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि फर्नेश के नीचे का हिस्सा फटने से गर्म मेटल बाहर आ गया. भिलाई स्टील प्लांट के आला अफसर मौके पर मौजूद हैं. हालात को काबू में किया जा रहा है.
पिघलता मेटल निकलने से लगी आग: जानकारी के मुताबिक फर्नेश से निकले हॉट मेटल के चलते प्लांट में आग फैल गई. आग को काबू में करने के लिए बीएसपी की दमकल टीम ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. हादसे को लेकर अभी तक बीएसपी प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि आग को काबू में करने के बाद बीएसपी प्रबंधन पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.