उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैन्यकर्मी बनकर व्यापारी से 44 लाख रुपये ठगे, 10 से ज्यादा बार कराया ट्रॉजेक्शन - मूर्तियों के नाम पर ठगी

मेरठ में सैन्यकर्मी बताकर साइबर (cyber Fraud in Meerut) ठगों ने व्यापारी से 44.24 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने व्यापारी के सभी खातों को फ्रिज करवा कर मुकदमा दर्ज कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:18 PM IST

एसपी क्राइम अनित कुमार ने दी जानकारी

मेरठ:जिले मेंसदर बाजार स्थित जौली शॉपिंग सेंटर के संचालक से साइबर ठगों ने 44.24 लाख रुपये की ठगी कर ली. खुद को सैन्यकर्मी बताकर साइबर ठगों ने व्यापारी को झांसा दिया और उसके कई बैंक खातों में 10 से ज्यादा बार ट्रॉजेक्शन कराया. इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया. पीड़ित ने सोमवार को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

सदर बाजार थाना क्षेत्र टंकी मोहल्ला निवासी लक्ष्य रस्तोगी की जौली शॉपिंग सेंटर नाम से दुकान है. 25 जनवरी लक्ष्य को एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम कुणाल चौधरी बताया और गणेश जी की 10 मूर्तियां खरीदने की बात कही. लक्ष्य ने ठग के दिए हुए नंबर पर मूर्ति के फोटो भेजे. ठगों ने एक मूर्ति पसंद की और कहा कि उन्हें ऐसी 10 मूर्तियां चाहिए. ठगों ने इन मूर्तियों को मिलिट्री हॉस्पिटल भिजवाने के बाद भुगतान डिलीवरी के समय देने की बात कही.

अगले दिन फिर लक्ष्य को कुणाल का फोन आया. उसने लक्ष्य से बिल की लिखित जानकारी देने के लिए कहा. लक्ष्य ने 10 मूर्तियों के बिल की 78500 रुपये की जानकारी कुणाल के व्हाट्सएप पर भेजी. साथ ही पेटीएम का बार कोड भी भेज दिया. इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने लक्ष्य को बैंक खाता सत्यापन के लिए 5 रुपये भेजने के लिए कहा. इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे 15 रुपये भेजे और कहा कि अब 7895 रुपये भेजो. यह पैसा सेना के एलआईसी नंबर पर जाएगा. बाद में पैसा वापस मिल जाएगा. इसके बाद हम पूरा भुगतान कर देंगे.

इसे भी पढ़े-सरकारी विभाग के नाम पर बनाई फर्जी संस्था, नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, STF ने दबोचा

इसके बाद ठगों ने लक्ष्य को 78495 रुपये ट्रांसफर का फर्जी मेसेज भेजा. लक्ष्य ने 78395 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद लक्ष्य को फिर से कॉल कर उसे फिर से 100 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही. ठगों ने कहा कि अब यह पैसे वापस नहीं होंगे, 235385 रुपये ट्रांसफर करने के बाद ही पैसे वापस दिए जाएगे. इसके बाद 10 से ज्यादा बार उनकी ट्रांजेक्शन में कुछ न कुछ कमी बताकर उससे 44.24 लाख की ट्रांजेक्शन कई खातों में करा ली गई.

एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि युवक से हुई धोखाधड़ी के मामले में जांच की जा रही है. जौली स्टोर के मालिक के 6 एकाउंट है, जिन्हें फ्रिज करवा दिया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की विवेचना जारी है. एसपी क्राइम का कहना है कि इस तरह की कॉल आती है जिसके बाद लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. इस तरह की कॉल अगर आती है तो अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिये, ताकि आप के साथ ठगी न हो.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में शादी के नाम पर ठगी, लुटेरी दुल्हन समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details