लखनऊ: साइबर अपराध पूरे देश के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभरा है. राज्य कोई भी हो, साइबर अपराधी आम से लेकर खास को चुना लगा रहे है. वर्ष 2023 में सबसे अधिक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश में हुआ है. जहां, वित्तीय वर्ष में 2 लाख लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हुआ था. इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात में साइबर क्राइम सबसे अधिक हुआ है. राज्य में साइबर क्राइम कम करने और अपराधियों की धड़पकड़ करने के लिए 18 थाने संचालित हो रहे है. आइए जानते है कौन कौन से ये थाने है और कैसे इन थानों के अफसरों से संपर्क करें.
आगरा साइबर थाना, जिसके अंतर्गत आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जिले आते है. इसकी मेल आईडी ps-cybercrime-ag@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876645 है.
अलीगढ़ साइबर थाना, जिसके अंतर्गत अलीगढ़, एटा , हाथरस और कासगंज जिले आते है। इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-al@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876641 है.
प्रयागराज जोन:प्रयागराज साइबर थाना, जिसके अंतर्गत प्रयागराज, कौशांबी , फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले आते है. इसकी मेल आईडी cyber-ps.pg@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876652 है.
चित्रकूट साइबर थाना, जिसके अंतर्गत चित्रकूट, महोबा, बांदा और हमीरपुर जिले आते है. इसकी मेल आईडी so-cybercrime.bn@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876642 है.
बरेली:बरेली साइबर थाना, जिसके अंतर्गत बरेली, बदायू, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-br@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876671 है.
मुरादाबाद साइबर थाना, जिसके अंतर्गत मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और संभल जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-mo@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876646 है.
इसे भी पढ़े-साइबर ठगों की छुट्टी करेगी ये शैतान सेना; आपके साथ हुई ठगी तो फ्री में करेगी हेल्प, पैसे भी कराएगी वापस - Cyber Fraud
गोरखपुर जोन:गोरखपुर साइबर थाना, जिसके अंतर्गत गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिले आते है. इसकी मेल आईडी so-cyberthana-gr@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876674 है.
बस्ती साइबर थाना, जिसके अंतर्गत बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-bs@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876672 है.
देवीपाटन साइबर थाना, जिसके अंतर्गत बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-gn@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876628 है.
कानपुर जोन:कानपुर साइबर थाना, जिसके अंतर्गत कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरिया , कन्नौज और इटावा जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cyberthana.kn@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876675 है.
झांसी साइबर थाना, जिसके अंतर्गत ललितपुर, जालौन और झांसी जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime.jh@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876648 है.
लखनऊ जोन:अयोध्या साइबर थाना, जिसके अंतर्गत अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी और अंबेडकर नगर जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime.ay@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876653 है.
लखनऊ साइबर थाना, जिसके अंतर्गत लखीमपुर खीरी, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई और रायबरेली जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-lu@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876640 है.
मेरठ जोन:गौतमबुद्धनगर साइबर थाना, जिसके अंतर्गत बागपत, मेरठ गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर जिले आते है. इसकी मेल आईडी ccpsstf.gb-up@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876650 है.
सहारनपुर साइबर थाना, जिसके अंतर्गत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले आते है। इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-sa@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876635 है.
वाराणसी जोन:आजमगढ़ साइबर थाना, जिसके अंतर्गत आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले आते है. इसकी मेल आईडी so-cyberps.az@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876629 है.
मिर्जापुर साइबर थाना, जिसके अंतर्गत भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले आते है. इसकी मेल आईडी ps-cybercrime-mi@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876627 है.
वाराणसी साइबर थाना, जिसके अंतर्गत वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जिले आते है. इसकी मेल आईडी sho-cybercrime-va@up-gov.in और मोबाइल नम्बर 7839876647 है.
साइबर ठगी से बचने के लिए यह बिलकुल न करें
- किसी अनजान व्यक्ति से OTP शेयर न करें.
- UPI से पैसे पाने करने के लिए पासवर्ड डालने न डालें.
- किसी के भी कहने पर AnyDesk या TeamViewer ऐप डाउनलोड न करें. यदि कर लिया है तो 9 अंको का कोड शेयर न करें.
- अनजान नम्बर से भेजे एसएमएस, व्हाट्सएप या मेल के जरिए मिले लिंक पर क्लिक न करें.
- ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए गूगल में सर्च की गई वेबसाइट में ULR को जांच के, जिसमें https लिखा हो उसी पर करें भरोसा.
- डिजिटल वॉलेट का एग्जिक्यूटिव बनकर फोन करने वाले को इग्नोर करें.