उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठगे 1.75 लाख, जानें पूरा मामला - CYBER crime IN AGRA - CYBER CRIME IN AGRA

यूपी में साइबर क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. आगरा में एक व्यक्ति से ऑनलाइन घर बैठे कमाने का झांसा देकर 1.75 लाख की ठगी की गई.

साइबर ठगों ने आगरा के युवक को अपना शिकार बनाया.
साइबर ठगों ने आगरा के युवक को अपना शिकार बनाया. (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 11:31 AM IST

आगरा :साइबर जालसाजों ने घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर युवक से 1.75 लाख रुपये ठग लिए. टेलीग्राम पर लिंक भेजकर युवक को ग्रुप से जोड़ा इसके बाद उससे ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सिकंदरा थाना क्षेत्र की रंगोली कॉलोनी निवासी सौरभ शर्मा ने पुलिस को बताया कि आठ महीने पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था. उसके पैर में चोट लगी. जिससे वह घर पर ही रहा. ऐसे में वह घर बैठे रुपये कैसे कमाए इसका तरीका खोज रहा था. उसने ऑनलाइन कई उपाय भी देखे, इस दौरान वह साइबर क्रिमिनल के जाल में फंस गया.

इसे भी पढ़े-आगरा और मथुरा की सिम से दुबई और थाईलैंड में बैठकर साइबर ठगी, तीन महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार - crime news

लिंक भेज कर बनाया शिकार :साइबर ठगों ने पहले उसके वाट्सएप पर एक लिंक भेजा. उसने लिंक पर क्लिक किया. इसके थोड़ी देर बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया गया. इसके बाद लगातार उनके पास रुपये कमाने के बारे में जानकारी वाले मैसेज आने लगे. कमाई के लुभावने प्लान से साइबर क्रिमिनल ने उसे ठगी के जाल में फंसाया. इसके बाद धीरे-धीरे उसे अधिक रकम कमाने का लालच देकर उसके बैंक से 1.75 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. कमाई की बात तो दूर, लेकिन उसकी सारी जमा पूंजी भी चली गई.

सावधान और सतर्क रहें लोग : इस बारे में सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल से भी साक्ष्यों के आधार पर मदद मांगी है. जनता से अपील है कि ऑनलाइन कमाई या लॉटरी समेत अन्य किसी भी तरह के झांसे में नहीं आएं. अनजान मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें. सावधान और सतर्क रहें, तभी साइबर क्रिमिनल के जाल में फंसने से बच सकते हैं.

यह भी पढ़े-साइबर शातिरों ने IAS अफसरों को भी नहीं छोड़ा; प्रमुख सचिव और विशेष सचिव की बनाई फेक आईडी, परिचितों से मांगे पैसे - Cyber ​​crime against IAS officers

ABOUT THE AUTHOR

...view details