बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में कस्टम विभाग के कर्मियों पर दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Custom department

Illegal Recovery From Shopkeepers: इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर कस्टम कार्यालय के कर्मियों द्वारा मेला में लगाए गए दुकानदारों से अवैध वसूली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दुकानदारों ने पैसा लेन-देन करते वीडियो बनाकर विभाग द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ आक्रोश जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 10:49 AM IST

बगहा:वाल्मीकीनगर में स्थित कस्टम कार्यालय के कर्मियों द्वारा अवैध वसूली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल नेपाल के महलवारी में एक माह तक मदार उर्स मेला चल रहा है. जिसको लेकर वाल्मीकीनगर इंडो नेपाल सीमा पर भी दुकानदारों ने दुकानें लगाई हैं. दुकानदारों से दुकान लगाने के एवज में कस्टम विभाग के कर्मी द्वारा 1500 से 2000 रुपए की वसूली का आरोप लगाया है.

कस्टम विभाग के कर्मियों पर वसूली का आरोप: महा शिवरात्रि पर्व तक वाल्मीकीनगर में लगने वाले मदार उर्स मेला में छोटे-मोटे दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते हैं, लेकिन दुकान लगाने के लिए कस्टम विभाग मनमानी करता है. जिसका वीडियो दुकानदारों के द्वारा ही वायरल किया गया है, जिसमें लेन-देन की बात दिख रही है.

दुकानदारों ने किया वसूली का वीडियो वायरल: वहीं अब आक्रोशित दुकानदारों ने वीडियो वायरल कर कस्टम विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दुकानदारों का कहना है कि 1500 से 2000 रुपया लिए बिना विभाग के कर्मी दुकान नहीं लगाने दे रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि कस्टम विभाग में तैनात हवलदार गंगा दयाल प्रसाद द्वारा वसूली की रकम जबरन मांगी जा रही है और कोई रशीद नहीं दी जा रही है.

"दुकान लगाने के लिए पैसे ले रहे हैं. हवलदार साहब को दो हजार रुपए दिए हैं. कोई रशीद नहीं दी गई. पहले पैसा लिए तब जाकर दुकान लगाने दिए हैं."-दुकानदार

वरीय अधिकारियों ने कही जांच की बात: इस बाबत कस्टम विभाग वाल्मीकीनगर के निरीक्षक रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि "यदि वसूली की जा रही होगी तो उसका रशीद दिया जा रहा होगा. यह बहुत छोटा मामला है, इसे तूल नहीं दिया जाना चाहिए. कार्यालय खर्च वगैरह के मद में ऑफ लाइन रूटीन प्रक्रिया के तहत की गई होगी." वहीं कस्टम उपायुक्त रोहित खर्रे ने कहा कि "कस्टम अधीक्षक बेतिया से जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी".

टैक्स फ्री होता है मदार उर्स मेला:बता दें कि माघ मौनी अमावस्या पर्व के मौके पर भी यहां मेला लगता है. बता दें कि मेले का राज्य सरकार द्वारा डाक कराया जाता है और राजस्व वसूली की जाती है, लेकिन नेपाल के महलवारी में लगने वाले मदार उर्स मेला का डाक नहीं होता और यह टैक्स फ्री होता है. बिहार और उत्तरप्रदेश के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोग वाल्मीकीनगर इंडो नेपाल सीमा के रास्ते ही मदार मेला में जाते हैं.

ये भी पढ़ें:सरस्वती पूजा में जबरन चंदा वसूली की तो खैर नहीं, हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस ने की ये तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details