बगहा: मॉनसून की पहली दस्तक के साथ ही बगहा में पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है. लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पुलिया कमजोर हो गई और उसमें दरारें पड़ गईं. इस स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर मसान नदी पर बनी पुलिया पर फंस गया.
मजदूरों की जान जोखिम मेंः रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर नदी के बीच धारा में फंस गया. बताया जा रहा है की गन्ना फसल की सोहनी करने के लिए रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर बलुआ जा रहा था. इसी दौरान झमाझम बारिश के बाद मसान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई. पुलिया के ऊपर से जब ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर पानी की तेज धारा में फंस गया. मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटाःमानसून कि पहली बारिश में रामनगर की पहाड़ी नदी मसान ने अचानक रौद्र रूप ले लिया. रामनगर के बलुआ से चुड़िहरवा, डुमरी और पथरी, सिंगाई और दोन समेत दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित हो गया है. गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरतों के सामान लाने-ले जाने में भी समस्या हो रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है.