बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में डूबने से बाल-बाल बचे मजदूर, मसान नदी पर पुलिया क्षतिग्रस्त, तेज धार में फंसा ट्रैक्टर - tractor stuck in flood - TRACTOR STUCK IN FLOOD

बगहा में मॉनसून की पहली बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है. पुलिया और सड़क की खराब हालत ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है और गांवों का संपर्क तोड़ दिया है. ताजा घटना रामनगर से आया है. मसान नदी पर बनी पुलिय पर मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर फंस गया. ऐसे में प्रशासन को तत्काल कार्रवाई कर इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. पढ़ें, विस्तार से.

बगहा में पानी के बहाव में फंसा ट्रैक्टर.
बगहा में पानी के बहाव में फंसा ट्रैक्टर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 5:30 PM IST

मसान नदी पर पुलिया क्षतिग्रस्त. (ETV Bharat)

बगहा: मॉनसून की पहली दस्तक के साथ ही बगहा में पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है. लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पुलिया कमजोर हो गई और उसमें दरारें पड़ गईं. इस स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर मसान नदी पर बनी पुलिया पर फंस गया.

मजदूरों की जान जोखिम मेंः रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर नदी के बीच धारा में फंस गया. बताया जा रहा है की गन्ना फसल की सोहनी करने के लिए रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर बलुआ जा रहा था. इसी दौरान झमाझम बारिश के बाद मसान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई. पुलिया के ऊपर से जब ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर पानी की तेज धारा में फंस गया. मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

बगहा में क्षतिग्रस्त पुलिया. (ETV Bharat)

आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटाःमानसून कि पहली बारिश में रामनगर की पहाड़ी नदी मसान ने अचानक रौद्र रूप ले लिया. रामनगर के बलुआ से चुड़िहरवा, डुमरी और पथरी, सिंगाई और दोन समेत दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित हो गया है. गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरतों के सामान लाने-ले जाने में भी समस्या हो रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है.

प्रशासन की उदासीनताः इस पूरे मामले में प्रशासन की उदासीनता भी सामने आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया और सड़क की हालत पिछले कुछ समय से खराब थी, लेकिन समय पर मरम्मत का काम नहीं किया गया. प्रशासन को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे आज यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है।

आक्रोशित थे ग्रामीणः ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि पुलिया और सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द हो सके और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. उनमें काफी आक्रोश देखा गया.

इसे भी पढ़ेंःघास काटने गईं दो लड़कियां गंडक में डूबीं, एक का शव मिला, दूसरी की तलाश जारी - Girl drowned in Bagaha

इसे भी पढ़ेंःबगहा में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में तीन लड़कियां शामिल - Death due to drowning in Gandak

ABOUT THE AUTHOR

...view details