मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से सीएसपी संचालक पर हमला हुआ. जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक राहुल कुमार को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पशुरामपुर चौक के पास की है.
मोतिहारी में CSP संचालक की हत्या : सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को पहचानने में जुटी हुई है. पुलिस ने सीएसपी संचालक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
''प्रथम दृष्टया लूटपाट का मामला नहीं लग रहा है. आपसी विवाद या दुश्मनी में घटना प्रतीत हो रही है. जांच जारी है. तीन माह के अंदर जेल से निकले तमाम अपराधियों की सूची तैयार कर इसकी छानबीन तेज कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी
बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : मिली जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक राहुल कुमार ने छह माह पूर्व पशुरामपुर चौक पर एसबीआई का सीएसपी खोला था. प्रत्येक दिन की तरह राहुल बुधवार को भी अपने सीएसपी में बैठा हुआ था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए. एक युवक बाइक पर बैठा रह गया, जबकि दूसरा युवक सीएसपी में घुसा और राहुल को गोली मारकर फरार हो गया.
लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, तब देर हो गई : बदमाश ने राहुल को दो गोली मारी. एक गोली बाएं हाथ में लगी, वहीं दूसरी सीने में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और जख्मी राहुल को इलाज के लिए बाइक से लेकर मोतिहारी के लिए चले गए. हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने राहुल मृत घोषित कर दिया.
''मेरे भांजे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सभी के सुख-दुख में हर समय वह खड़ा रखता था. आखिर क्यों उसे गोली मारी गई है और किसने मारी है, यह में समझ नहीं आ रहा है.''- रविंद्र सिंह, मृत सीएसपी संचालक राहुल के मामा