जयपुर: विभागीय अधिकारियों की जिला कलेक्टर के साथ लगातार होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठकों के कारण फील्ड में काम प्रभावित हो रहा है. हर दिन एक से दो वीसी के चलते जिला कलेक्टर न फील्ड में कार्य कर पा रहे हैं और न ही जनता के बीच पहुंच योजनाओं का लाभ दे पा रहे हैं. वीसी के जरिए होने वाली बैठकों के कारण हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीसी के जरिए बैठक का समय तय कर दिया है. सीएस ने निर्देश दिए कि किसी भी विभागिय अधिकारी जिला कलेक्टर्स के साथ सप्ताह में सिर्फ एक दिन वो भी सिर्फ मंगलवार को सुबह 10 से 12 के बीच मे ही वीसी के जरिए बैठक ले सकेंगे.
ये जारी किया आदेश :मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अपने आदेश में लिखा कि विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव की जिला कलेक्टर्स के साथ विभिन्न विषयों पर वीडियों कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के संबंध में पूर्व में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. विभागीय प्रशासनिक सचिवगण भी अपने स्तर पर समय-समय पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक वी.सी. के माध्यम से आयोजित करते हैं. विभिन्न विभागों की ओर से जिला कलेक्टर्स और विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बार-बार विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित होने से जिला कलेक्टर्स और विभागीय अधिकारियों को अपने अन्य कार्य सुचारू रूप से नियोजित करने में कठिनाई होती है.