पटना:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' पटना के सिनेमा घर में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. वैसे फिल्म का क्रेज रिलीज से पहले ही पटना के लोगों के दिलो-दिमाग पर चढ़ गया था. इसका अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन धड़ाधड़ टिकट बिकने लगे. एक टिकट एक हजार से लेकर 15 सौ रुपये तक बिके. वहीं पर्दे पर दस्तक देते ही फैंस ने अपने सुपस्टार की फिल्म का जश्न मनाया.
फैंस के बीच गजब का उत्साह:पुष्पा 2 को लेकर पटना के फैंस का गजब का उत्साह और दीवानगी देखकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने से कोई रोक नहीं सकता है. पटना के राजकुमार ने कहा कि फिल्म के बारे में निश्चित तौर पर उस दावे के अनुरूप ही फिल्म है और फिल्म 3 घंटे से ज्यादा देर का है लेकिन कहीं भी कोई बोरिंग सीन नहीं देखने को मिल रहा है.
सबका टूटेगा रिकॉर्ड, गजब है:फिल्म देखने आए पटना के राजकुमार का कहना है कि अगर घर के लोग कहते तो हम भी मुंबई चल जाते और हीरो बनते. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन जो पटना में आकर कहे थे उसे बेहतरीन फिल्म है. उनका अभिनय पूरी तरह से बेहतरीन है. वैसे कई हीरो कई तरह के बात कहते हैं लेकिन अल्लू अर्जुन ने जो कहा है हूबहू उसती तरह की फिल्म है. फिल्म तीन घंटा तक दर्शकों को पूरी तरह से बांध के रखा.
"यह पारिवारिक फिल्म है. परिवार के साथ हम लोग देखने के लिए आए है. यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. जिस तरह से सुना था उसी तरह का यह फिल्म है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना ने गजब का अभिनय किया है."-सुष्मिता कुमारी, दर्शक
पुष्पा भाऊ का जलवा:वहीं पटना के देवेश कुमार का कहना है कि पुष्पा भाऊ का जलवा देखकर पूरा पैसा वसूल हो गया. अल्लू अर्जुन का क्रेज पहले से ही था, लेकिन फिल्म देखने के बाद से गजब का उत्साह है. यह फिल्म कब शुरू हुई और कब खत्म हो गया पता ही नहीं चला और जिस तरह का अभिनय अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना ने किया है. निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है और यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित होगा.