नई दिल्ली: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट आईटीओ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. यहां बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने के लिए पहुंचे. आईटीओ छठ घाट पर छठ पूजा समिति और दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां दिल्ली सरकार की ओर से काफी लंबा चौड़ा पंडाल लगाया गया है, जिसके नीचे बैठकर के श्रद्धालु छठ पूजा कर सकें.
साथ ही यहां हाईकोर्ट द्वारा यमुना नदी के पानी में उतरकर छठ पूजा करने पर लगाई गई रोक के आदेश का पालन कराने के लिए यमुना नदी के उतरने के रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है. वहीं छठ व्रतियों द्वारा डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां पर कृत्रिम तालाब में ताजा साफ पानी भरा गया है, जिसमें उतरकर छठ व्रतियों ने संध्या अर्घ्य दिया. आईटीओ छठ घाट पर दोपहर तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी यहां तैनात किया गया है. आईटीओ पुल से छठ घाट को जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा किसी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है, जिससे कि जाम की स्थिति न बने. इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं की प्रवेश द्वार पर ही जांच करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर के जरिए भी जांच की जा रही है.
सांसकृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन:इसके अलावा छठ पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. छठ पूजा समिति के मीडिया प्रभारी जगदंबा सिंह ने बताया कि यहां रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही भंडारे में प्रसाद वितरण किया जाएगा. किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसके लिए छठ घाट पर पर्याप्त व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार के सहयोग से की गई हैं. इसके अलावा किसी बच्चे के खोने पर यहां छठ पूजा समिति को इसकी सूचना देने पर माइक से उसका नाम घोषित करके उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.
सांसद बांसुरी स्वराज ने दिया अर्घ्य: वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज अपने लोकसभा क्षेत्र चिराग दिल्ली में छठ घाट पहुंची और सूर्य को अर्घ्य दिया. उन्होंने कहा कि, मुझे चिराग दिल्ली के पास सतपुला डीडीए पार्क में 'संध्या अर्घ्य' देने का अवसर मिला. मुझे आशा है कि सूर्य देव और छठी मैया आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें.
मनोज तिवारी ने साधा निशाना:इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर ही छठ महापर्व पर अपने परिवार के साथ पूजा की. इस दौरान उनकी पत्नी और मनोज तिवारी ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यमुना जी हर जगह दूषित नहीं है, बल्कि वजीराबाद के बाद की यमुना जी दूषित है. हरियाणा में तो छठ हो रहा है, तो दिल्ली में छठ रोकने का क्या अभिप्राय है यह सब देखने के बाद मन को बहुत पीड़ा हो रही है छठी मैया अपने भक्तों पर कृपा करें.