दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर के छठ घाटों पर संध्या अर्घ्य देने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मुख्यमंत्री आतिशी समेत इन नेताओं ने की पूजा

-बड़ी संख्या में लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य. -कई नेताओं ने भी की छठ पूजा.

मुख्यमंत्री आतिशी समेत इन नेताओं ने की पूजा
मुख्यमंत्री आतिशी समेत इन नेताओं ने की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 8:45 PM IST

नई दिल्ली: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट आईटीओ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. यहां बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने के लिए पहुंचे. आईटीओ छठ घाट पर छठ पूजा समिति और दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां दिल्ली सरकार की ओर से काफी लंबा चौड़ा पंडाल लगाया गया है, जिसके नीचे बैठकर के श्रद्धालु छठ पूजा कर सकें.

साथ ही यहां हाईकोर्ट द्वारा यमुना नदी के पानी में उतरकर छठ पूजा करने पर लगाई गई रोक के आदेश का पालन कराने के लिए यमुना नदी के उतरने के रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है. वहीं छठ व्रतियों द्वारा डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां पर कृत्रिम तालाब में ताजा साफ पानी भरा गया है, जिसमें उतरकर छठ व्रतियों ने संध्या अर्घ्य दिया. आईटीओ छठ घाट पर दोपहर तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी यहां तैनात किया गया है. आईटीओ पुल से छठ घाट को जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा किसी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है, जिससे कि जाम की स्थिति न बने. इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं की प्रवेश द्वार पर ही जांच करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर के जरिए भी जांच की जा रही है.

छठ घाटों पर उमड़े श्रद्धालु (ETV Bharat)

सांसकृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन:इसके अलावा छठ पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. छठ पूजा समिति के मीडिया प्रभारी जगदंबा सिंह ने बताया कि यहां रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही भंडारे में प्रसाद वितरण किया जाएगा. किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसके लिए छठ घाट पर पर्याप्त व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार के सहयोग से की गई हैं. इसके अलावा किसी बच्चे के खोने पर यहां छठ पूजा समिति को इसकी सूचना देने पर माइक से उसका नाम घोषित करके उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.

सांसद बांसुरी स्वराज ने दिया अर्घ्य: वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज अपने लोकसभा क्षेत्र चिराग दिल्ली में छठ घाट पहुंची और सूर्य को अर्घ्य दिया. उन्होंने कहा कि, मुझे चिराग दिल्ली के पास सतपुला डीडीए पार्क में 'संध्या अर्घ्य' देने का अवसर मिला. मुझे आशा है कि सूर्य देव और छठी मैया आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें.

मनोज तिवारी ने साधा निशाना:इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर ही छठ महापर्व पर अपने परिवार के साथ पूजा की. इस दौरान उनकी पत्नी और मनोज तिवारी ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यमुना जी हर जगह दूषित नहीं है, बल्कि वजीराबाद के बाद की यमुना जी दूषित है. हरियाणा में तो छठ हो रहा है, तो दिल्ली में छठ रोकने का क्या अभिप्राय है यह सब देखने के बाद मन को बहुत पीड़ा हो रही है छठी मैया अपने भक्तों पर कृपा करें.

मनीष सिसोदिया पहुंचे छठ घाट:वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी विनोद नगर के छठ घाट पर पहुंचे और छठ व्रतियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. छठ एक परंपरा नहीं है बल्कि आध्यात्मिक यात्राओं का हिस्सा है. इस महापर्व में लाखों महिलाएं कठिन तपस्या करती हैं और अपने समाज की देश की समृद्धि की कामना करती हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी कोशिश रहती है कि छठ व्रतियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. दिल्ली में एक हजार से भी अधिक छठ घाट बनाए गए हैं, जहां राज्य सरकार की तरफ से सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

एक लाख से अधिक लोगों ने दिया अर्घ्य:उधर गाजियाबाद में भी छठ पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया. यहां के के प्रमुख हिंडन छठ घाट पर बड़ी संख्या में व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या का अर्घ्य दिया. दोपहर दो बजे से ही हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. हिंडन छठ घाट दिल्ली एनसीआर के प्रमुख छठ घाटों में से एक है. पुरबिया जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी के मुताबिक हिंडन छठ घाट पर एक लाख से अधिक लोगों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा: इस दौरान पुरबिया जन कल्याण परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया गाजियाबाद में हिंडन छठ घाट समेत कुल 77 घाटों पर छठ महापर्व मनाने के लिए प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था की गई थी. गाजियाबाद के करहेडा, हिंडन नदी, गोल पार्क, जनकपुरी, डीएलएफ, कोयल इन्कलेव, विवेकानंद नगर, बलरामपुर, खोड़ा, वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, झंडापुर और बृजविहार समेत आदि क्षेत्रों के घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. वहीं इस वर्ष भी जनरल वी.के. सिंह की सुपुत्री मृणालिनी सिंह द्वारा गाजियाबाद में अनेकों छठ घाटों पर हेलीकॉप्टर से छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की गई.

वैदिक त्योहारों में से एक:इस अवसर पर मृणालिनी सिंह ने कहा कि छठ पूजा को सनातन धर्म के सबसे पुराने वैदिक त्योहारों में से एक माना जाता है, जो विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है. सनातन धर्म में छठ पूजा के महत्व से संपूर्ण देश भली-भांति परिचित है. हम इसी प्रकार हमेशा पूर्वांचली साथियों के साथ इस महापर्व में शामिल होकर मनाएंगे और छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करते रहेंगे.

हिंडन छठ घाट पर हर साल करीब एक लाख लोगों पहुंचते हैं. इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हिंडन छठ घाट के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. व्रतियों के वाहनों को पार करने के लिए दो अलग-अलग स्थान पर पार्किंग व्यवस्था की गई है. हिंडन छठ घाट पर करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. फ्लड यूनिट की टीम की भी तैनाती की गई है. - रजनीश कुमार उपाध्याय, एसीपी साहिबाबाद

यह भी पढ़ें-छठ महापर्व 2024: गाजियाबाद में दो दिन रहेगा यहां रूट डायवर्जन, देखें कहां रहेगी 'नो एंट्री'

यह भी पढ़ें-दिल्ली में छठ पूजा सामग्री से गुलजार हुए बाजार, जानें लोगों ने क्यों की बिहार के बाजार से तुलना

Last Updated : Nov 7, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details