छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांगेर वैली नेशनल पार्क में मगरमच्छों की है फौज, अब सरकार करने वाली है ये बड़ा काम - कांगेर वैल्ली नेशनल पार्क

Kanger Valley National Park of Jagdalpur बस्तर की शान कांगेर नेशनल पार्क में लंबे समय से मगरमच्छों के संरक्षण का प्रयास किया जा रहा था. ये कोशिश कामयाबी में बदली. कांगेर घाटी में मगरमच्छों की अच्छी खासी संख्या हो गई है. लेकिन पार्क प्रबंधन के पास इनकी संख्या का रिकॉर्ड नहीं है जिसे लेकर सरकार इस दिशा में आगे काम कर रही है.

Kanger Valley National Park of Jagdalpur
कांगेर नेशनल पार्क में होगी मगरमच्छों की गिनती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 1:16 PM IST

कांगेर नेशनल पार्क में होगी मगरमच्छों की गिनती

जगदलपुर:अपनी सुंदरता के लिए मशहूर कांगेर घाटी में मगरमच्छों की भरमार है. सर्दी में जब पारा नीचे गिरने लगता है तब कांगेर नदी से निकलकर ये मगरमच्छ आराम से बालू में लेटर सनबाथ लेते नजर आते हैं. मगरमच्छों की इस फौज को देखने के लिए स्थानीय और दूर दराज से आए पर्यटक घंटों यहां टकटकी लगाए बैठे रहते हैं. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में मगरमच्छों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी है कि उनकी गिनती करना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने अब ये तय किया है कि इनकी गिनती कराई जाए.

मगरमच्छों के फौज की होगी गिनती:कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर का कहना है कि इनके संरक्षण की कोशिश लंबे वक्त से चल रही है. मगरमच्छों को बाहरी लोगों से खतरा नहीं हो इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग भी की जाती है. कांगेर वैली नेशनल पार्क की और से एक टीम भी बनाई गई है. जवानों की ये टीम लगातार इनकी निगरानी करती रहती है. मगरमच्छों की संख्या बढ़ने से इनकी सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखना पड़ रहा है. पार्क प्रबंधन ने अब इनकी गिनती के लिए जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ एक टाइअप किया है, जिसके तहत 3 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक एक अभियान चलाया जाएगा. अभियान के जरिए इनकी गिनकी के काम को पूरा किया जाएगा. पार्क प्रबंधन के मुताबिक कांगेर नदी में 12 ऐसे प्वाइंट हैं जहां ये मगरमच्छ ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं. कांगेर नदी का एक सिरा ओडिशा की सीमा क्षेत्र में भी आता है. ओडिशा राज्य से भी बात कर इनके संरक्षण को लेकर चर्चा की जा रही है.

क्या है कांगेर नदी का इतिहास: बस्तर में बहने वाला कांगेर नदी जिसे कुछ लोग विशाल नाला भी कहते हैं ये करीब 15 किलोमीटर लंबा है. कांगेर नदी कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के बीच होकर निकलती है. करीब 15 किलोमीटर तक सीधी बहने के बाद ये नदी शबरी नदी में जाकर मिल जाती है. कांगेर नदी का पानी शबरी नदी में मिलता है और शबरी नदी का पानी 130 किलोमीटर बहने के बाद जाकर गोदावरी नदी में मिलता है. गोदावरी नदी का पानी फिर जाकर समुद्र में मिलता है. माना जाता है कि बारिश के दिनों में जब नदी उफान पर होती है तब ये मगरमच्छ गोदावरी नदी से सफर करते हुए कांगेर नदी तक पहुंच जाते हैं. सुनील कश्यप, संवाददाता, जगदलपुर

कांगेर वैली नेशनल पार्क में घोटाला, ईटीवी भारत की खबर का असर, दोषी डिप्टी रेंजर निलंबित
ईटीवी भारत की खबर का असर, कांगेर वैली नेशनल पार्क में भ्रष्टाचार की होगी जांच
अगर आप भी हैं घूमने के शौकिन तो बस्तर की नेचुरल ब्यूटी आपको बना देगी दीवाना
Last Updated : Feb 5, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details