ETV Bharat / state

कांकेर में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत - ROAD ACCIDENT IN KANKER

कांकेर में शुक्रवार को सड़क हादसे से शोक की लहर है. कार ने बाइक को टक्कर मारी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN KANKER
कांग्रेस में रोड एक्सीडेंट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 17 hours ago

कांकेर: कांकेर के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार का दिन माताम का दिन साबित हुआ. यहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर जान चली गई. शुक्रवार की शाम चार बजे यह दुर्घटना हुई. इस दर्दनाक हादसे ने एक झटके में पांच लोगों की जिंदगी छीन ली. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कांकेर के भानुप्रतापपुर में हादसा: कांकेर के भानुप्रतापपुर में यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. शुक्रवार शाम चार बजे यह दुर्घटना हुई. भानुप्रतापपुर अंतागढ़ सड़क मार्ग पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कार चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव की पहचान कर रही है. इस दुर्घटना के बाद से पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

Kanker Accident
कांकेर हादसे की तस्वीरें (ETV BHARAT)
Kanker many people died
वाहन को हटाया गया (ETV BHARAT)

कांकेर में लगातार बढ़ रहे हादसे: सड़क सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से कांकेर में लगातार लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद भी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. कांकेर में बीते 6 साल में 1100 से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है. जबकि 2084 लोग घायल हुए हैं. बीते 6 साल में कुल 2012 सड़क हादसों के केस दर्ज किए गए हैं.

कांकेर में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा

साल 2019: कुल 351 सड़क हादसे, 173 लोगों की मौत, 400 लोग हुए घायल

साल 2020: कुल 320 सड़क हादसे, 168 लोगों की मौत, 325 लोग हुए घायल

साल 2021: कुल 351 सड़क हादसे, 196 लोगों की मौत, 381लोग हुए घायल

साल 2022: कुल 319 सड़क हादसे, 173 लोगों की मौत, 420 लोग हुए घायल

साल 2023: कुल 350 सड़क हादसे, 225 लोगों की मौत, 275 लोग हुए घायल

साल 2024: कुल 321 सड़क हादसे, 170 लोगों की मौत, 283 लोग हुए घायल


कांकेर में सड़क हादसे के यह आंकड़े बेहद डरावने हैं. साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कांकेर में हुए हादसे ने इस साल नए साल से पहले मातम जैसा माहौल बना दिया है.

भिलाई के सुपेला में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक युवती की डेड बॉडी - DEAD BODY ON RAILWAY TRACK

दुर्ग के लिए कैसा रहा साल 2024, पॉलिटिक्स से लेकर क्राइम तक की बड़ी घटनाएं - HOW WAS 2024 FOR DURG

बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में परिवहन ठप, ढाबे वीरान और व्यापारी परेशान - KESHKAL GHAT CLOSED

कांकेर: कांकेर के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार का दिन माताम का दिन साबित हुआ. यहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर जान चली गई. शुक्रवार की शाम चार बजे यह दुर्घटना हुई. इस दर्दनाक हादसे ने एक झटके में पांच लोगों की जिंदगी छीन ली. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कांकेर के भानुप्रतापपुर में हादसा: कांकेर के भानुप्रतापपुर में यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. शुक्रवार शाम चार बजे यह दुर्घटना हुई. भानुप्रतापपुर अंतागढ़ सड़क मार्ग पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कार चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव की पहचान कर रही है. इस दुर्घटना के बाद से पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

Kanker Accident
कांकेर हादसे की तस्वीरें (ETV BHARAT)
Kanker many people died
वाहन को हटाया गया (ETV BHARAT)

कांकेर में लगातार बढ़ रहे हादसे: सड़क सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से कांकेर में लगातार लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद भी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. कांकेर में बीते 6 साल में 1100 से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है. जबकि 2084 लोग घायल हुए हैं. बीते 6 साल में कुल 2012 सड़क हादसों के केस दर्ज किए गए हैं.

कांकेर में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा

साल 2019: कुल 351 सड़क हादसे, 173 लोगों की मौत, 400 लोग हुए घायल

साल 2020: कुल 320 सड़क हादसे, 168 लोगों की मौत, 325 लोग हुए घायल

साल 2021: कुल 351 सड़क हादसे, 196 लोगों की मौत, 381लोग हुए घायल

साल 2022: कुल 319 सड़क हादसे, 173 लोगों की मौत, 420 लोग हुए घायल

साल 2023: कुल 350 सड़क हादसे, 225 लोगों की मौत, 275 लोग हुए घायल

साल 2024: कुल 321 सड़क हादसे, 170 लोगों की मौत, 283 लोग हुए घायल


कांकेर में सड़क हादसे के यह आंकड़े बेहद डरावने हैं. साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कांकेर में हुए हादसे ने इस साल नए साल से पहले मातम जैसा माहौल बना दिया है.

भिलाई के सुपेला में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक युवती की डेड बॉडी - DEAD BODY ON RAILWAY TRACK

दुर्ग के लिए कैसा रहा साल 2024, पॉलिटिक्स से लेकर क्राइम तक की बड़ी घटनाएं - HOW WAS 2024 FOR DURG

बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में परिवहन ठप, ढाबे वीरान और व्यापारी परेशान - KESHKAL GHAT CLOSED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.