दुर्ग: नए साल के आगाज की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. लोग बेसब्री के साथ साल 2025 में प्रवेश करने को बेताब हैं. बीत रहा साल 2024 दुर्ग शहर के लिए खट्टी मीठी यादें छोड़कर आगे बढ़ने वाला है. दुर्ग शहर ने साल 2024 में राजनीति और अपराध से जुड़ी कुछ बड़ी घटनाओं को देखा. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हो या फिर केडिया डिस्टलरी कंपनी की बस का घाटी में पलटना. कुछ ऐसी बड़ी घटनाएं हुई जिसने लोगों को झकझोर दिया.
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी: बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. कांग्रेस विधायक पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगा. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में चरणबद्ध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की निंदी की. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी उनके आवास से बलौदाबाजार पुलिस ने की.
शिवनाथ नदी का पानी दुर्ग में घुसा: मॉनसून के मौसम में हुई जोरदार बारिश के चलते शिवनाथ नदी पूरे उफान पर रही. भारी बारिश के बाद शिवनाथ नदी का पानी दुर्ग शहर में घुस गया. हालात ऐसे बन गए कि एसडीआरएफ की टीम को मैदान में उतारना पड़ा. बाढ़ में फंसे कई गावों के लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गंजपारा और पुलगांव में हुआ. सैकड़ों दुकान और मकान बाढ़ की चपेट में आने से बर्बाद हो गए. फसलों को भी नुकसान पहुंचा.
खदान में गिरी बस, 12 की मौत: दुर्ग के कुम्हारी में केडिया डिस्टलरी कंपनी के 12 मजदूरों की मौत हादसे में हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारियों को लेकर जा रही बस खदान में जा गिरी. हादसे में दर्जनों कर्मचारियों को गंभीर चोटें भी आई. साय सरकार ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को 10 दस लाख रुपए की आर्थिक मदद और एक एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया.
सीएम के काफिला दुर्घटनाग्रस्त: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफिला 28 सितंबर को भिलाई पहुंचा. सर्किट हाउस जाने के दौरान काफिला मवेशी को बचाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. काफिले में शामिल ड्राइवरों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल, काफिल के आगे मवेशी के आ जाने से ये हादसा हुआ था.
दुर्ग को वंदे भारत की सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग से विशाखापट्टनम तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. वंदे भारत ट्रेन के शुरु होने से आंध्र प्रदेश जाने वाले मुसाफिरों को बड़ी सुविधा मिली है. दुर्ग शहर में बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश के लोग रहते हैं. वंदे भारत ट्रेन के शुरु होने से महज 8 घंटों में वो विशाखापट्टनम पहुंच रहे हैं.
पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत: बीमार पंडवानी गायिका तीजन बाई की मदद के लिए सरकार आगे आई. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खुद तीजन बाई के घर पहुंचे और मदद का चेक सौंपा. स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई को आश्वासन दिया कि सरकार उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करेगी. सीएम के निर्देश पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कलेक्टर को हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश दिए.
महिला शिक्षक को मिला राष्ट्रपति के हाथों सम्मान: शिक्षक दिवस के मौके पर खेदामारा शासकीय स्कूल की महिला शिक्षक के. शारदा को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में हुए आयोजन में द्रौपदी मुर्मू ने उनको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया. साल 2024 में कुल 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें के. शारदा का नाम भी शामिल रहा. नवाचार के क्षेत्र में के. शारदा के काम की तारीफ राष्ट्रपति ने की.
रविशंकर स्टेडियम को लीज पर लेगा बीसीसीआई: दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम का काया कल्प जल्द ही होने वाला है. रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई लीज पर लेने की तैयारी कर रहा है. लीज की अवधि कुल 33 सालों की होगी. लीज पर लिए जाने के बाद स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर T20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले जाएंगे. रविशंकर स्टेडियम को इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाएगा.
कलादास डहरिया के घर एनआईए की रेड: भिलाई के जामुल में लेबर कैंप में रहने वाले कलादास डहरिया के घर एनआईए की टीम ने रेड की. कलादास डहरिया छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के सदस्य हैं. एनआईए की टीम ने यहां से डहरिया की बेटी का लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त किया. एनआईए की टीम ने घर के सदस्यों से भी पूछताछ की. कलादास डहरिया पर नक्सलियों से जुड़े होने का शक जताया गया. कलादार डहरिया एक एनजीओ भी चलाते हैं.
सीजीपीएससी केस में सीबीआई की रेड: दुर्ग और भिलाई में सीबीआई की टीम ने एक साथ कई अफसरों के घरों पर रेड की. जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनपर सीजीपीएससी घोटाले में शामिल होने का आरोप था. आरोप था कि अफसरों ने अपने पद और रसूख का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदारों का चयन सीजीपीएससी में कराया. इस बात का आरोप बीजेपी ने लगाया है.
हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर: 8 अक्टूबर 2024 को दुर्ग पुलिस की टीम ने हिस्ट्रीशीटर अमित जोस का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी बदमाश अमित जोस स्टेडियम के पास वाली सड़क से जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोचने की कोशिश की. बदमाश ने खुद को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई. गोली बदमाश अमित जोस को लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बदमाश पर हत्या लूट जैसे कई संगीन वारदात दर्ज थे.
डीएसपी पर दुष्कर्म का आरोप: दुर्ग पुलिस ने अपने ही महकमे के अफसर पर दुष्कर्म का आरोप दर्ज किया. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी अफसर जबरदस्ती उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत काम किया. पुलिस महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.