ETV Bharat / state

शिक्षकों की भारी भर्ती शुरु, दंतेवाड़ा में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए मिल रही नौकरी - RECRUITMENT OF TEACHERS

स्वामी आत्मानंद स्कूल में खाली पड़े पदों पर टीचरों की भर्ती जारी है. योग्यता के हिसाब से खाली पड़े पदों पर नौकरी मिल रही है.

Recruitment of teachers
वॉक इन इंटरव्यू के जरिए नौकरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 6:15 PM IST

दंतेवाड़ा: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडिया स्कूलों में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं. खाली पड़े पदों पर अब शिक्षकों की बहाली हो रही है. लोक शिक्षण संचालनालय ने बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की है. जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक जावंगा, कुंआकोंडा, कटेकल्याण, बारसूर में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई स्कूल सत्र के मुताबिक हो इसके लिए खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती: जिन पदों पर बहाली हो रही है उसमें व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, लैब असिस्टेंट, कंप्यूटर टीजर, व्यायाम शिक्षक के पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी शिक्षकों के पदों पर जो भर्तियां होंगी वो संविदा नियुक्ति की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य हैं वो आवेदन कर सकते हैं. 4 और 5 जनवरी 2025 को दंतेवाड़ा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

इन विषयों के शिक्षकों की है जरुरत: शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी, सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की जरुरत है. सभी पदों पर जो भर्तियां होंगी वो संविदा नियुक्तियां होंगी. भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियम 2012 का पालन किया जाएगा.

कुल 44 पदों पर होंगी भर्तियां: जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक कुल 44 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम दन्तेवाड़ा अंतर्गत 3 पद, कारली जावंगा गीदम के स्कूल में 7 पद, कुआकोंडा के स्कूल में 10 पद, कटेकल्याण और बारसूर में 12 बारह पद शामिल हैं.

अभ्यर्थी कैसे करें आवेदन: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 4 जनवरी से लेकर 5 जनवरी 2025 तक वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. वॉक इन इंटरव्यू का स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा है. इस संबंध में सभी आवेदकों को सूचित किया गया है कि दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समय पर ही किया जाएगा. तय समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर भर्ती, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर के लिए आवेदन, यहां जानें पूरी जानकारी
लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय सहायक और ऑपरेटर के लिए वॉक इन इंटरव्यू
बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियां, कांकेर में ड्राइवर तो कोंडागांव मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में बंपर भर्ती

दंतेवाड़ा: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडिया स्कूलों में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं. खाली पड़े पदों पर अब शिक्षकों की बहाली हो रही है. लोक शिक्षण संचालनालय ने बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की है. जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक जावंगा, कुंआकोंडा, कटेकल्याण, बारसूर में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई स्कूल सत्र के मुताबिक हो इसके लिए खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती: जिन पदों पर बहाली हो रही है उसमें व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, लैब असिस्टेंट, कंप्यूटर टीजर, व्यायाम शिक्षक के पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी शिक्षकों के पदों पर जो भर्तियां होंगी वो संविदा नियुक्ति की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य हैं वो आवेदन कर सकते हैं. 4 और 5 जनवरी 2025 को दंतेवाड़ा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

इन विषयों के शिक्षकों की है जरुरत: शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी, सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की जरुरत है. सभी पदों पर जो भर्तियां होंगी वो संविदा नियुक्तियां होंगी. भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियम 2012 का पालन किया जाएगा.

कुल 44 पदों पर होंगी भर्तियां: जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक कुल 44 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम दन्तेवाड़ा अंतर्गत 3 पद, कारली जावंगा गीदम के स्कूल में 7 पद, कुआकोंडा के स्कूल में 10 पद, कटेकल्याण और बारसूर में 12 बारह पद शामिल हैं.

अभ्यर्थी कैसे करें आवेदन: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 4 जनवरी से लेकर 5 जनवरी 2025 तक वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. वॉक इन इंटरव्यू का स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा है. इस संबंध में सभी आवेदकों को सूचित किया गया है कि दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समय पर ही किया जाएगा. तय समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर भर्ती, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर के लिए आवेदन, यहां जानें पूरी जानकारी
लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय सहायक और ऑपरेटर के लिए वॉक इन इंटरव्यू
बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियां, कांकेर में ड्राइवर तो कोंडागांव मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में बंपर भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.