झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - पलामू में फायरिंग

Criminals shot young man in Palamu. पलामू में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर है और सदर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Criminals shot young man in Palamu
Criminals shot young man in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 12:31 PM IST

पलामू: जिले में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमनचैन मोहल्ला का है, जहां एक घर में घुसकर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है. मामले की छानबीन जारी है.

अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोलीःघटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो अपराधी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमनचैन मोहल्ला निवासी गौतम सिंह नामक युवक के घर में घुसे. अपराधियों ने गौतम सिंह को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी छत से कूद कर भाग गए. बताया जाता है कि मिलने के बहाने दोनों उसके घर में घुसे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के आधे घंटे के अंदर एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. एसपी रिष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है. वहीं दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाजः वहीं बताया जा रहा है कि घटना के पीछे की वजह आपसी विवाद है. हालांकि घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. वहीं घायल गौतम सिंह को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है.

Last Updated : Jan 24, 2024, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details