मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक सेल्स मैनेजर को गोली मार दी. बताया जाता है कि बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और इसके बाद मौके से भाग निकले. घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, एसकेएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अहियापुर पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान उज्जवल कुमार चौबे के रूप में हुई है. युवक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भाजपा विधायक पीयूष रंजन के रिश्तेदार का साला है.
युवक को ओवरब्रिज के पास मारी गोलीःपूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास का है, जहां अपराधियों ने लूट के दौरान युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सीने में लगी है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक मेडिकल ओवरब्रिज से जख्मी हालत में युवक खुद चलकर एसकेएमसीएच पहुंचा. इसके बाद एसकेएमसीएच के कर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ड्रेसिंग के बाद युवक को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल भेज दिया गया है.