झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के दो शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे गार्ड, जांच में जुटी पुलिस - FIRING IN SHOWROOM

जिले में अज्ञात अपराधियों ने दो शोरूम में फायरिंग की है. घटना के बाद अपराधी मौके पर से फरार हो गए.

criminals-opened-fire-in-two-showrooms-in-khunti
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 9:04 AM IST

खूंटी:जिलेमें अपराधियों ने दहशत फैलाने के मकसद से शहर के शोरूम में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर मौके पर से फरार हो गए. हालांकि गोलीबारी की इस घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक शोरूम के बाहर लगे शीशा चकनाचूर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की.

यह घटना शहर के गायत्री नगर के समीप रविवार रात की है. बताया जाता है कि बीते रात करीब 9.45 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने टायर शोरूम और कार सर्विसिंग व एसेसरीज के शोरूम में फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा बाल-बाल बच गए. उसने भाग कर अपनी जान बचाई. इस घटना में शोरूम के कांच का दरवाजा टूटकर गिर गया. यहां अपराधियों ने एक- एक कर तीन राउंड फायरिंग की.

यह घटना करीब 9.40 बजे की है. फायरिंग क्यों की गई है, समझ से परे है. वैसे माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के मकसद से अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. इसकी जांच की जा रही है- शिवा कश्यप, शोरूम संचालक

पुलिस टीम को फायरिंग होने की सूचना मिली थी. मौके पर घटनास्थल पहुंचे और शोरूम संचालक के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है- मोहन कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:धनबाद में पिस्टल के दम पर एसबीआई की सीएसपी में लूट, ग्राहक बनकर आए थे अपराधी

ये भी पढ़ें:खूंटी में सिरकटी लाश बरामदगी मामले में सामने आई चौंकाने वाली वजह, हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details