खूंटी:जिलेमें अपराधियों ने दहशत फैलाने के मकसद से शहर के शोरूम में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर मौके पर से फरार हो गए. हालांकि गोलीबारी की इस घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक शोरूम के बाहर लगे शीशा चकनाचूर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की.
यह घटना शहर के गायत्री नगर के समीप रविवार रात की है. बताया जाता है कि बीते रात करीब 9.45 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने टायर शोरूम और कार सर्विसिंग व एसेसरीज के शोरूम में फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा बाल-बाल बच गए. उसने भाग कर अपनी जान बचाई. इस घटना में शोरूम के कांच का दरवाजा टूटकर गिर गया. यहां अपराधियों ने एक- एक कर तीन राउंड फायरिंग की.
यह घटना करीब 9.40 बजे की है. फायरिंग क्यों की गई है, समझ से परे है. वैसे माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के मकसद से अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. इसकी जांच की जा रही है- शिवा कश्यप, शोरूम संचालक