ETV Bharat / state

इश्क में न रोमियो बना न रांझा... वो बन गया चोर! जानें, क्या है माजरा - BIKE THIEF ARRESTED

गर्लफ्रेंड की फरमाइश ऐसी कि जिसे पूरा करते-करते एक आशिक का हाल कुछ ऐसा हुआ कि वो हवालात पहुंच गया.

Two boys arrested with stolen bike in Khunti
शिकंजे में आरोपी और चोरी की बाइक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 8:37 PM IST

खूंटीः हर लड़के की ख्वाहिश होती है कि वो अपने साथी को हमेशा खुश रखे, उसकी तमाम फरमाइशों को हर कीमत पर पूरा करे. फरमाइश, शौक और दीवानगी जब सिर चढ़ जाती है तो शायद ऐसे हाल में अच्छे-बुरे का फर्क इंसान भूल जाता है. कुछ ऐसा ही खूंटी में देखने को मिला.

गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाना और बाइक का शौक पूरा करना अड़की के दो युवकों को महंगा पड़ गया और वे बाइक चोरी के आरोप में जेल चले गए. दिनेश मुंडा और परेश मुंडा यह दोनों युवक चोर नहीं बल्कि बाइक चलाने के शौक के लिए इन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. ये पूरा मामला अड़की थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी मामले ओर कार्रवाई कर पुलिस पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने स्वीरोक्ति बयान में खुलासा किया है.

जानकारी देते डीएसपी (Etv Bharat)

अड़की थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अड़की के हितडीह गांव निवासी दिनेश मुंडा और तमाड़ थाना क्षेत्र के बबईकुरी गांव निवासी परेश मुंडा के नाम शामिल है. खूंटी डीएसपी वरुण रजक रजक गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को अड़की से एक बाइक की चोरी हुई थी जबकि तीन बाइकों की चोरी 31 दिसंबर को सोसोकुटी मेला से की गई थी.

इस संबंध में अड़की थाना में कांड दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगा रही थी. चोरों का पता लगाने और सड़कों पर जांच अभियान के दौरान पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ दिनेश व परेश को पकड़ा गया. गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने और कागजातों के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस को दोनो संदिग्ध लगे तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाना ले गई. पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी और चोरी करने का कारणों का खुलासा किया.

आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि सोसोकुटी मेला से भी उनके द्वारा तीन बाइकों की चोरी की गई थी. बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हितडीह केनाल रोड के किनारे झाड़ियों ने तीनों बाइकों को बरामद कर लिया. छापेमारी टीम में अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुअनि रौशन कुमार, कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार, हवलदार संतोष कुमार, मिनयानुस बाखला, आरक्षी प्रवीण बागे और जोन आइंद शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा पुलिस ने किया बाइक चोरी मामले का खुलासा, एक नाबालिग निरुद्ध - BIKE THEFT CASE

इसे भी पढ़ें- ससुराल का सुख भोग रहा था दामाद, पुलिस की दस्तक से खुली पोल! - CYBER CRIME

इसे भी पढ़ें- मोबाइल रिचार्ज के पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - MURDER FOR RS 500

खूंटीः हर लड़के की ख्वाहिश होती है कि वो अपने साथी को हमेशा खुश रखे, उसकी तमाम फरमाइशों को हर कीमत पर पूरा करे. फरमाइश, शौक और दीवानगी जब सिर चढ़ जाती है तो शायद ऐसे हाल में अच्छे-बुरे का फर्क इंसान भूल जाता है. कुछ ऐसा ही खूंटी में देखने को मिला.

गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाना और बाइक का शौक पूरा करना अड़की के दो युवकों को महंगा पड़ गया और वे बाइक चोरी के आरोप में जेल चले गए. दिनेश मुंडा और परेश मुंडा यह दोनों युवक चोर नहीं बल्कि बाइक चलाने के शौक के लिए इन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. ये पूरा मामला अड़की थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी मामले ओर कार्रवाई कर पुलिस पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने स्वीरोक्ति बयान में खुलासा किया है.

जानकारी देते डीएसपी (Etv Bharat)

अड़की थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अड़की के हितडीह गांव निवासी दिनेश मुंडा और तमाड़ थाना क्षेत्र के बबईकुरी गांव निवासी परेश मुंडा के नाम शामिल है. खूंटी डीएसपी वरुण रजक रजक गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को अड़की से एक बाइक की चोरी हुई थी जबकि तीन बाइकों की चोरी 31 दिसंबर को सोसोकुटी मेला से की गई थी.

इस संबंध में अड़की थाना में कांड दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगा रही थी. चोरों का पता लगाने और सड़कों पर जांच अभियान के दौरान पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ दिनेश व परेश को पकड़ा गया. गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने और कागजातों के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस को दोनो संदिग्ध लगे तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाना ले गई. पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी और चोरी करने का कारणों का खुलासा किया.

आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि सोसोकुटी मेला से भी उनके द्वारा तीन बाइकों की चोरी की गई थी. बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हितडीह केनाल रोड के किनारे झाड़ियों ने तीनों बाइकों को बरामद कर लिया. छापेमारी टीम में अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुअनि रौशन कुमार, कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार, हवलदार संतोष कुमार, मिनयानुस बाखला, आरक्षी प्रवीण बागे और जोन आइंद शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा पुलिस ने किया बाइक चोरी मामले का खुलासा, एक नाबालिग निरुद्ध - BIKE THEFT CASE

इसे भी पढ़ें- ससुराल का सुख भोग रहा था दामाद, पुलिस की दस्तक से खुली पोल! - CYBER CRIME

इसे भी पढ़ें- मोबाइल रिचार्ज के पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - MURDER FOR RS 500

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.