पाकुड़ : जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत हेल्थ हूल महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजित हेल्थ हूल महोत्सव का उद्घाटन विधायक स्टीफन मरांडी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप, डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष जूली क्रिस्टमानी ने संयुक्त रूप से किया.
कैंप में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग अपनी बीमारियों की जांच कराने पहुंचे. हेल्थ हूल महोत्सव में मुख्य रूप से सर्वाइकल कैंसर, मोतियाबिंद, यक्ष्मा, मलेरिया, फाइलेरिया, एचआईवी के साथ-साथ रक्तचाप, मधुमेह, प्रसव पूर्व जांच एवं अन्य बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी. चिकित्सकों ने इलाज के लिए चिकित्सीय परामर्श दिया. जांच के लिए आये लोगों को निशुल्क दवा भी दी गयी.
बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि हेल्थ हूल महोत्सव लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूकता पैदा करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि गरीब एवं पिछड़े क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो, चिकित्सकों की कमी दूर हो और लोगों को अपने ही जिले में सभी बीमारियों का इलाज मिल सके, इसके लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
मौके पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि मिशन मोड में व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि गांव में रहने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें. स्वस्थ और खुशहाल पाकुड़ के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य हुल महोत्सव में 10 हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 5 हजार लोगों का इलाज कर दवा दी गई. उन्होंने कहा कि अब जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जाएगा.
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति के लिए रथ रवाना किया गया और लोगों को यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग मर रहे हैं, इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें.
डॉ भारती कश्यप ने बताया कि जांच के दौरान 5 सर्वाइकल कैंसर के मरीज मिले, जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है, जबकि 5 अन्य मरीज ऐसे मिले, जो संदिग्ध हैं और पूरी जांच के बाद उन्हें क्लीयर किया जाएगा. डॉ कश्यप ने बताया कि 25 अन्य महिला मरीजों को दवा दी गई है और उनका आगे भी इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग को संजीवनी सेवा कुटीर की सौगात, ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को मिलेगी मदद
पाकुड़ के सरकारी स्कूलों में मेडिकल कैंप से बच्चों को हो रहा लाभ, निशुल्क मेडिकल किट का भी वितरण
हाथ में आला और मरीजों पर नजर, कुछ इस तरह रिम्स का जायजा लेते नजर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी