झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - LOOT IN RANCHI

रांची में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. अपराधियों ने 14 लाख रुपए की लूट की है.

Loot in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 4:35 PM IST

रांची: अपराधियों ने पुलिस को फिर खुली चुनौती दी है. राजधानी से चंद किलोमीटर दूर रातू इलाके में अपराधियों ने एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये लूट लिये. यह घटना रातू के काठीटांड़ स्थित एसबीआई बैंक के पास हुई. दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों अपराधी बाइक पर सवार थे.

रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने घटना की पुष्टि की है. रातू थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. इसमें हेलमेट पहने दो लोग बाइक चलाते दिख रहे हैं. जिस व्यक्ति से रुपये लूटे गये हैं, वह पेट्रोल पंप का कर्मचारी बताया जा रहा है. यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

जानकारी देता पीड़ित (Etv Bharat)

हाल में हो चुकी हैं कई घटनाएं

हाल के दिनों में लेवी के लिए वाहनों को जलाने की कई घटनाएं सामने आयी हैं. 30 नवंबर को ओरमांझी में निर्माण स्थल पर फायरिंग कर एक वाहन को जला दिया गया था. एक दिसंबर को लातेहार के बालूमाथ में कोयला लदे दो वाहनों को जला दिया गया था. 21 दिसंबर को रांची के खलारी में तीन हाइवा जला दिए गए. पुलिस लगातार सभी मामलों के उद्भेदन में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 26, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details