धनबादः भारत में क्रिकेट का जुनून हर युवा में है. इसी का नतीजा है कि धनबाद में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. इस खबर से धनबाद के क्रिकेट खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है.
धनबाद शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर काको में डीसीए और जेसीए के संयुक्त प्रयास से इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है. तीन से चार फेज में ग्राउंड का काम पूरा हो जाएगा. फिलहाल लगभग 70 से 72 लाख रुपए की लागत का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद ड्रेसिंग रूम, हॉस्टल आदि का निर्माण कराया जाएगा. अब तक धनबाद के क्रिकेट खिलाड़ी अपने प्रैक्टिस के लिए दूसरे छोटे ग्राउंड पर निर्भर हैं.
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) और धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) अधिकारियों ने कहा कि धनबाद क्रिकेट खिलाड़ियों को अब अपना ग्राउंड मिल जाएगा. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. धनबाद के साथ साथ संथाल के क्रिकेट खिलाड़ी भी इसका लाभ उठा पाएंगे. यह ग्राउंड धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के मध्य में है. एनएच हावड़ा-नई दिल्ली, एनएच 32 और 8 लेन सड़क के नजदीक है. इससे आने जाने वालों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. यहां 2025-26 में रणजी सहित अन्य बड़े टूर्नामेंट होंगे. बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों को देखने का मौका भी लोगों को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः