रामगढ़ः अपराधियों ने बाजार टांड के मेन रोड के किनारे लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में घुसकर कैमरे को क्षतिग्रस्त कर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पूरी रकम को चुरा लिया. चोरों ने लगभग 1 घंटे तक इस वारदात को अंजाम दिया होगा लेकिन ना ही मकान मालिक ना ही पड़ोसी और ना ही इस रोड में चलने वाले राहगीरों को पूरी वारदात की जानकारी हो पाई
रामगढ़ शहर की घनी आबादी वाला इलाका जहां 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, वैसे में गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें से करीब एक लाख बत्तीस हजार रुपये चोर ले उड़े हैं. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह मकान मालिक नीचे उतरे तो देखा कि एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और जिस बॉक्स में पैसे रखे जाते हैं, वह बॉक्स पूरी तरह से खुला हुआ है. जिसके बाद मकान मालिक ने पूरी जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी और रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्रथम दृष्टया यह देखने से प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने एटीएम में घुसने से पहले पूरी तरह चारों ओर रेकी की होगी. उसके बाद एटीएम के सामने में लगे कैमरे को मोड़ दिया. अंदर दाखिल होकर अंदर के कैमरे पर गैस ऑन कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे उनकी सारी वारदात कैमरे में कैद ना हो सके. इसके बाद चोरों ने एटीएम के लॉकर वाले हिस्से को गैस कटर से पूरी तरह गला दिया और फिर उसे खोलकर उसमें रखें सारे कैश ले उड़े. हालांकि इस एटीएम में कितनी राशि थी यह तो एसबीआई के अधिकारी और एटीएम में राशि भरने वाले एजेंसी ही बता पाएंगे लेकिन अभी जो जानकारी मिली है उसे अनुसार चोरों ने एक लाख बत्तीस हजार इस एटीएम से उड़ा लिए हैं.
घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. तकनीकी रूप का सहारा लेकर पूरे वारदात की तहकीकात में जुटी हुई है. अब तो देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस को सफलता कब तक मिलती है
रामगढ़ थाना के प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद में मौके पर पहुंचे हैं तो देखा कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है. कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जानकारी के बाद पता चला है कि लगभग एक लाख बत्तीस हजार की चोरी चोरों ने कर ली है. पूरे मामले की जांच चल रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.