झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूटी, होमगार्ड जवानों की राइफल-गोलियां छीनी - CRIMINAL SNATCHED RIFLES FROM JAWAN

धनबाद में अपराधियों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने होमगार्ड जवानों की राइफल छीन ली.

criminals-snatched-rifles-and-bullets-from-jawans-in-dhanbad
मौके पर मौजूद कोलियरी प्रबंधक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 12:15 PM IST

धनबाद:कोयलांचल में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि सुरक्षा में तैनात जवानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. अपराधियों लूट के दौरान जवानों की राइफल और गोलियां छीन ली. यह घटना निरसा पुलिस अनुमंडल की है.

निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कोलियरी की पानी निकासी के लिए कुहका गांव में बनाए गए वीटी पंप में 25 से 30 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया. इस दौरान तैनात होमगार्ड के दो जवान तूफानी राय और सरयू यादव से पिस्टल के दम पर राइफल और गोलियां छीन ली. दोनों जवानों और ड्यूटी में तैनात दो पंप ऑपरेटर कृष्ण सिंह और दुलाल मंडल को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते जवान और कोलियरी प्रबंधक (ETV BHARAT)

25 से 30 की संख्या में पहुंचे थे नकाबपोश अपराधी

होमगार्ड के जवान तूफानी राय और सरयू यादव ने बताया कि रात करीब 1 बजे दोनों ऊपर बने सुरक्षा पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात थे. इस दौरान करीब 25 से 30 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उनके ऊपर पिस्टल तान दी. राइफल और गोलियां अपराधियों ने छीन ली.

पिस्टल के दम पर अपराधी हमें नीचे ले गए. ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर कृष्ण सिंह और दुलाल मंडल को भी अपराधियों ने पिस्टल की दिखाकर एक साथ किया और फिर सभी को नीचे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पंप हाउस में अपराधियों ने जमकर लूटपाट की.

उन्होंने बताया कि अपराधी के चले जाने के बाद कमरे के अंदर से हमने शोरगुल मचाया. इसीएल की पेट्रोलिंग गाड़ी के द्वारा हमें मुक्त कराया गया. जिसके बाद घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई. जवानों का कहना है कि जाते-जाते जो राइफल अपराधियों ने छीनी थी, वह फेंक कर चले गए. अपराधियों के द्वारा 30 गोलियां भी छीन ली गई थी. वह भी बरामद हुआ है.

इधर, कोलियरी के प्रबंधक ने बताया कि होमगार्ड जवानों की सूचना पर वह यहां पहुंचे. लूटपाट की घटना घटी है. करीब 9.50 लाख रुपये की संपत्ति अपराधी लूट कर फरार हो गए हैं. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. वहीं, मामले को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि प्रबंधन की तरफ से शिकायत मिली है. घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:धनबाद रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू और सहकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के सरकारी दस्तावेज के लिए मांगी थी रिश्वत

ये भी पढ़ें:धनबाद में खनन टास्क फोर्स के अधिकारियों पर हमला, गाड़ी छुड़ा ले गये बालू माफिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details