छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में कुख्यात बदमाश की मौत, भाई ने कहा- पैर में था गोली का निशान, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Criminal Dies In CG Police Custody - CRIMINAL DIES IN CG POLICE CUSTODY
Custodial Death In Korba, Criminal Dies In CG Police Custody छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस की कस्टडी में एक बदमाश की मौत हो गई. आरोपी पर 14 मामले दर्ज थे. हाल में एक स्कूटी लूट की घटना में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक दर्री पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सिविल लाइन पुलिस को हेंडऑवर देने जा रही थी लेकिन इसी बीच सूरज की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर सूरज के भाई का कहना है कि सूरज की मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
पुलिस कस्टडी में बदमाश की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसकी मौत हुई है, वह सूरज हथठेल 14 अलग अलग मामलों में नामजद आरोपी और शहर का आदतन बदमाश था. जिसे बीती रात पाली थाना पुलिस ने एक लूट कांड के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में सूरज ने एक स्कूटी की लूट की थी. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस उसे ढूंढ रही थी. वैसे तो लंबे समय से पुलिस सूरज को ढूंढ रही थी जो कि फरार चल रहा था.
ताजा मामले में पुलिस सूरज का पीछा करते हुए बीती रात दर्री थाना क्षेत्र तक पहुंच गई. यहां से घेराबंदी कर सूरज को पकड़ा गया और जब उसे सिविल लाइन थाना पुलिस के सुपुर्द करने के लिए पुलिस ले जा रही थी. तब रास्ते में उसके सीने में दर्द उठा और अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. सूरज के परिजनों का आरोप है की पुलिस ने सूरज की हत्या की है. जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. एसपी ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल सूरज के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में कुख्यात बदमाश की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
मृतक के भाई ने की सीबीआई जांच की मांग, कहा परेशान कर रही थी पुलिस:मृतक के भाई राजा हथठेल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. राजा ने बताया "कुछ दिन पहले चौपाटी में मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें सूरज का नाम आया था. इसी सिलसिले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन पकड़ नहीं पा रही थी. जिससे पुलिस वालों का ईगो हर्ट हो रहा था. दीपका टीआई जिसका नाम मुझे मालूम नहीं है, वह लगातार मुझे भी परेशान कर रहे थे. मेरा काम भी बंद करवा दिया था. परिवार वालों पर दबाव बनाया जा रहा था कि सूरज को पकड़ने में मदद करो नहीं तो काम बंद करा देंगे. बीती रात पाली थाना क्षेत्र से सूरज को पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस वालों ने ही उसका मर्डर किया है. मैंने देखा है कि सूरज के पैर में गोली के निशान भी हैं. मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं. पुलिस वालों नहीं भाई को मौत के घाट उतारा है."
3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मानव अधिकार गाइडलाइन के तहत होगी कार्यवाही :इस मामले में कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने कहा " बुधवारी पारा का रहने वाला मृतक सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था जिसमें वह फरार चल रहा था. इसके साथ ही गुरुवार को पाली थाना क्षेत्र में ओमप्रकाश कंवर की स्कूटी लूट की घटना हुई जिसके खिलाफ 19 जुलाई को पाली थाना क्षेत्र में लूट की शिकायत दर्ज कराई. स्कूटी और आरोपी को पता करने 19 और 20 जुलाई की दरमियानी रात पाली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान लूटी हुई स्कूटी, जिस पर सूरज हथठेल बैठा हुआ था. उसे रोकने पर वह भागने लगा. एनटीपीसी गेट नंबर 2 के पास स्कूटी छोड़ कर जंगल की तरफ भागने लगा. रात को रेलवे कर्मचारियों से टॉर्च लेकर पुलिस झाड़ियों के पास से निकालकर दर्री थाना लाया गया. इसके बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई. सिविल लाइन पुलिस दर्री पहुंची और उसे लेकर जाने लगी. इसी दौरान सूरज ने छाती में दर्द की शिकायत की, सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी."
"कस्टडी में मौत होने के कारण ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से पंचनामा कराया जा रहा है. राष्ट्रीय मानव अधिकार कमीशन(NHRC) के गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मामले की न्यायिक जांच भी होगी. निष्पक्ष जांच के लिए दर्री थाना प्रभारी विनोद सिंह, आरक्षक ओम निराला और एक नगर सैनिक हिमांशु को सस्पेंड कर दिया गया है."
थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड :कस्टोडियल डेथ के इस सनसनीखेज मामले में दर्री थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह के साथ ही आरक्षक ओम निराला और एक नगर सैनिक हिमांशु तिवारी को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मामले की निष्पक्ष जांच तक इन सभी को लाइन अटैच कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इस मामले में पुलिस अब आगे की छानबीन और जांच कार्रवाई कर रही है.