नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल एक कुख्यात बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. इस बदमाश की पहचान अश्वनी के तौर पर की गई है, जो पुलिस की गोली से घायल हुआ है. डीसीपी राकेश पावरिया के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि अश्वनी, जो पहले से ही कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, गोकुलपुरी डीडीए के पास आने वाला है. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एसएचओ गोकल पुरी, प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की और उसे गोकलपुरी डीडीए पार्क के पास घेर लिया.
पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया, लेकिन अश्वनी ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उसकी इस हरकत का जवाब देते हुए तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली अश्वनी के घुटने में लगी. इसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड:पुलिस अधिकारी ने बताया कि अश्वनी पर आरोप है कि उसने 3 सितंबर को गोकुल पुरी के ऑटो स्टैंड पर देवानंद दास से मोबाइल फोन छीन लिया था. इस मामले में एक अन्य आरोपी, आरिफ को तुरंत पकड़ लिया गया था. जांच के दौरान आरिफ ने पुलिस को बताया कि उसने ज्योति नगर के घोषित बदमाश अश्वनी और खान मोहम्मद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अश्वनी फरार हो गया था. फिर गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने पुनः कार्रवाई की और अश्वनी को डीडी पार्क के पास घेर लिया.