गया: बिहार के गया में ट्रक चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गाड़ी की किश्त भरने से बचने के लिए मालिक ने ही अपने ट्रक को गायब करवा दिया था. पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होते ही तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें ट्रक का मालिक, उसका चालक समेत अन्य शख्स शामिल है. धान लदे दे ट्रक को शेरघाटी से नेपाल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में लूट की घटना हुई थी.
चंदौती थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी: यह घटना चंदौती थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार विशेष 26 दिसंबर को चंदौती थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस प्राथमिकी को ट्रक के चालक मेन थाना के कोरमथू निवासी सूरज कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि वह शेरघाटी से धान लोड कर नेपाल के लिए निकला था. इसी क्रम में चंदौती थाना के हनुमान चौकी के पास चार लोग स्कॉर्पियो से आए और ट्रक को कब्जे में लिया. उसे बेलागंज थाना के फतेहपुर गांव में एक ईंट भट्टे पर बांध कर ट्रक लेकर भाग निकले.
केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी पुलिस: वहीं इस तरह का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ट्रक का ड्राइवर ही अपने वाहन को गायब करवाने में संलिप्त है. सख्ती से पूछताछ की गई तो सूरज ने कहा कि उसने मालिक के कहने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.