बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Dowry Murder In Nalanda: नालंदा में एक बार फिर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.

नालंदा में महिला की संदिग्ध मौत
नालंदा में महिला की संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 10:22 AM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में महिला की संदिग्ध मौतको लेकर उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर साजिश का आरोप लगाया है. मृतक के चाचा का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी भतीजी की हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला राजगीर थाना क्षेत्र विस्थापित टोला का है.

शव को छोड़कर सभी लोग फरार:मृतक की पहचान हीरा चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी अनिता कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक मृतक दो माह की गर्भवती थी. उसकी मौत की सूचना मृतक के मायके वालों को स्थानीय लोगों ने दी. छबिलापुर थाना क्षेत्र नेकपुर गांव से उसके मायके वाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई नहीं था. घर के सभी लोग फरार थे. मृतक की लाश घर के बाहर दरवाजे पर पड़ी थी.

ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप:जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के चाचा सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि छबिलापुर थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव निवासी मुनारिक चौधरी दो साल पूर्व पुत्री अनिता कुमारी की शादी राजगीर थाना क्षेत्र विस्थापित गांव निवासी छोटू चौधरी के पुत्र हीरा चौधरी से किया था. आरोपी पति ट्रैक्टर चालक था.

"शादी के एक साल तक पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चला लेकिन बाद में मोबाइल, गाड़ी और पैसों की डिमांड शुरू हो गई. जब मेरी भतीजी घर वालों से पैसे मांगने से इंकार करती तो अक्सर पति और घर के अन्य सदस्य मारपीट करते थे. इसी कारण बुधवारा रात को विवाद शुरू और फिर मुंह दबाकर उसका गला घोंट दिया गया."- सत्येंद्र चौधरी, मृतक के चाचा

क्या बोले थानाध्यक्ष?:वहीं, घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि मृतक के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वहीं आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पिता का आरोप- दो लाख नहीं देने पर दामाद ने जहर देकर मार डाला

नालंदा में संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, दहेज में बाइक नहीं मिली तो ससुराल वालों ने मार डाला

बुलेट और सोने की चेन नहीं मिली तो कर दी नवविवाहिता की हत्या, पांच माह पहले हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details