गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. मामला जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि छपरा जिले के सदवारा थाना क्षेत्र के बेला दरियापुर गांव निवासी लोक नाथ शर्मा ने अपनी बेटी पूजा की शादी साल 2020 में सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जनार्दन शर्मा के बेटा राजीव चंदन के साथ की थी. शादी के बाद दोनों के दों बच्चे भी हैं. मृतका के चाचा राम शर्मा ने बताया कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल के लोगों के द्वारा कुछ न कुछ मांग की जा रही थी, जिसे नहीं देने पर पूजा को प्रताड़ित किया जाता था.
"साल 2020 में हमने पूजा की शादी राजीव चंदन के साथ की थी, दोनों के दो बच्चें भी हैं. शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी क्रम में बुधवार को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है."-मृतका के चाचा
ससुर ने दी आत्महत्या की जानकारी: इसी बीच बुधवार को महिला के ससुर ने उसके पिता को बेटी के आत्महत्या करने की जानकारी दी और मोबाइल बंद कर लिया. मृतका के पिता गुजरात में रहकर काम करते है. इसके बाद उन्होंने अपने घर फोन कर परिजनों को सूचना दी. जानकारी पाकर मृतका के परिजन सिधवलिया स्थित उसके ससुराल पहुंच गए. इसके पहले पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और मामले की छान बीन कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संदर्भ में सिधवलिया थानाध्यक्ष राम कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
"सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मायके वालो ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है, मामले की जांच की जा रही है. पहली नजर में ये आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है."-राम कुमार, थानाध्यक्ष, सिधवलिया
पढ़ें-Gopalganj News: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या!,कमरे से संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद