छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के खमतराई में मिली नाबालिग लड़की की लाश, हत्या की आशंका - CRIME ON NEW YEAR

रायपुर में नए साल के पहले दिन एक लड़की की लाश एक नाले से मिली है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है

CRIME ON NEW YEAR
रायपुर में क्राइम की घटना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 7:12 PM IST

रायपुर: नए साल पर भी रायपुर में क्राइम की घटना देखने को मिल रहा है. यहां के खमतराई इलाके में एक नाले के पास से एक लड़की की डेड बॉडी बरामद हुई है. अभी लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की तरफ से इस केस में हत्या की आशंका जताई जा रही है. बुधवार एक जनवरी 2025 की दोपहर को नाले के पास लड़की की लाश बरामद हुई है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है.

डेड बॉडी की नहीं हो पाई पहचान: जिस लड़की की लाश मिली है. पुलिस अब तक उसकी पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस लड़की की पहचान के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या की सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा. डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लड़की की लाश मिलने की पुष्टि रायपुर के एडिशनल एसपी लखन पटले ने की है.

रायपुर में मिली नाबालिग लड़की की लाश (ETV BHARAT)

खमतरई पुलिस को सूचना मिली थी कि धनेली नाला के पास सड़क किनारे एक लड़की की डेडबॉडी पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. लड़की के शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भिजवाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे इस केस में कुछ कहा जा सकता है-लखन पटले, एडिशनल एसपी, रायपुर

धनेली नाला के पास मिला शव: रायपुर पुलिस ने बताया कि धनेली नाले के पास से लड़की की लाश मिली है. लड़की की उम्र 14 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. उसने आसमानी रंग का कपड़ा पहना है. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका लग रही है. पुलिस गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट के आधार पर भी जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस केस में सुराग मिल जाएगा.

युवक की मौत बनी पुलिस के लिए पहेली, आखिरी खत में खुद को बताया ट्रांसजेंडर

सुकमा में नया सुरक्षा कैंप, साल 2024 का आंकड़ा भी जारी

Welcome 2025: पार्क में उमड़ी भीड़, पिकनिक पार्टी और खेल का डबल मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details