उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्यार में चोर बन गया LLB छात्र: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट के लिए ट्रकों से डीजल चुराता था, Valentine पर गिरफ्तार - bareilly latest news

Valentine Day पर पुलिस ने अनोखे प्रेमी को गिरफ्तार किया है. वह गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए डीजल चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 1:15 PM IST

बरेलीःवेलेंटाइन डे (Valentine Day ) पर गर्लफ्रेंड और खुद के महंगे शौक पूरे करने के लिए एक अधिवक्ता का बेटा डीजल चोर गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. वह हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. इज्जतनगर थाने की पुलिस ने डीजल चोरी करने के मामले में एलएलबी के छात्र उत्कर्ष को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कार और अन्य सामान बरामद कर लिया. पुलिस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, बरेली में आए दिन हाइवे किनारे खड़े वाहनों से रात के अंधेरे में डीजल चोरी की घटनाओं को डीजल चोर गैंग लग्जरी कारों से अंजाम दे रहा था. ट्रक चालक अधिकतर बाहर होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराते थे. पुलिस डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग की तलाश में जुटी हुई थी.

इस बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि विलय धाम के पास एक लग्जरी कार में डीजल चोर गैंग के सदस्य खड़े है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य एलएलबी के छात्र उत्कर्ष सक्सेना को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से उसके साथी तस्लीम खान और नदीम फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी छात्र के पास से एक लग्जरी कार और डीजल चोरी करने का सामान बरामद किया है.


इज़्ज़तनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए डीजल चोर उत्कर्ष सक्सेना से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी उत्कर्ष सक्सेना एलएलबी का छात्र है और उसके पिता अधिवक्ता हैं. आरोपी एलएलबी का छात्र उत्कृष्ट सक्सेना अपने और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए डीजल चोरी करता था. फिलहाल एलएलबी के छात्र उत्कर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में सुग्रीव पथ बनवाएगी योगी सरकार, चंदौली में इंटीग्रेटेड टाउनशिप और झांसी में बनेंगे रेलवे कोच

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated : Feb 15, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details