ETV Bharat / bharat

मिल्कीपुर उपचुनाव Results; भाजपा के चंद्रभानु जीते, सीएम योगी ने दी बधाई, सपा के अजीत प्रसाद अपना बूथ ही हारे - MILKIPUR BY ELECTION RESULT

मिल्कीपुर उपचुनाव रिजल्ट.
मिल्कीपुर उपचुनाव रिजल्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 6:31 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 5:23 PM IST

अयोध्या : मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के चंद्रभान पासवान की लीड पहले राउंड से बरकरार रही. जो राउंड दर राउंड बढ़ती ही गई. अंतिम राउंड की मतगणना के बाद चंद्रभान पासवान 61,710 वोटों की लीड साथ विजेता घोषित किए गए. उन्हें कुल 1,46,397 वोट मिले. वहीं सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 84,687 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार रहे, जिन्हें मात्र 5,459 वोट मिले. खास बात यह रही कि सपा के अजीत प्रसाद अपना बूथ भी नहीं बचा सके, वहां से भी उनको हार मिली है.

LIVE FEED

3:50 PM, 8 Feb 2025 (IST)

मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का संकेत: सीएम योगी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई. यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है. विजयी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन. सीएम योगी ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है.

2:44 PM, 8 Feb 2025 (IST)

सपा को अवधेश के बेटे को नहीं देना चाहिए था टिकट: बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर मीडिया से बात करते हुए मिल्कीपुर उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद की हार पर कहा, सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या की जनता बहुत कुछ दिया. सब कुछ कोई जरूरी नहीं उन्हीं को मिले. अच्छा होता कि मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद के बेटे की जगह कोई और लड़ता, उसका असर कुछ और होता.

2:02 PM, 8 Feb 2025 (IST)

समाजवादी पार्टी 2027 में बन जाएगी समाप्तवादी पार्टी: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है. मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं. समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है. ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी."

1:57 PM, 8 Feb 2025 (IST)

ये झूठी जीत है, भविष्य में हार का डर भाजपा की नींद उड़ा देगा: अखिलेश यादव

मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली हार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है. ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था. पीडीए मतलब 90% जनता ने खुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है. ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे. उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा. जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सजा पाएंगे. एक-एक करके सबका सच सामने आएगा. न क़ुदरत उन्हें बख्शेगी, न कानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे. जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की जिंदगी की सजा अकेले भुगतेंगे.

1:43 PM, 8 Feb 2025 (IST)

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभान जीते, बस घोषणा बाकी

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 29 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 60,936 वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं. अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बाकी है. ऐसे में चंद्रभान की जीत तय मानी जा रही है. बस घोषणा बाकी.

1:31 PM, 8 Feb 2025 (IST)

22वें राउंड में भाजपा को 50 हजार की बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 22 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 50,700 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:47 PM, 8 Feb 2025 (IST)

निर्णायक बढ़त पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता, बज रहे ढोल-नगाड़े, उड़ाए गुलाल

भाजपा प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त पर कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. जीत सुनिश्चित मानकर वे ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं. भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं. एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. संत दिवाकराचार्य महाराज ने श्रद्धालुओं को देसी घी के लड्डू बांटे. कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. अयोध्या के राजा सिर्फ राम हैं.

12:24 PM, 8 Feb 2025 (IST)

18वें राउंड में भाजपा ने ली 42 हजार की बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 42,886 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 92,260 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 49,374 वोट मिले हैं.

12:16 PM, 8 Feb 2025 (IST)

सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना बूथ भी नहीं बचा पाए

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 41,724 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद अपना बूथ भी नहीं बचा पाए. इनायतनगर बूथ पर उनको हार मिली है.

12:13 PM, 8 Feb 2025 (IST)

16वें राउंड में भाजपा की बढ़त 40 हजार के पार

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 40,239 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 82,789 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 42,239 और आजाद समाज पार्टी के संतोष को 2,791 वोट मिले हैं.

11:55 AM, 8 Feb 2025 (IST)

15वें राउंड में भाजपा को 39 हजार की बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 39,215 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 77,975 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 38, 760 और आजाद समाज पार्टी के संतोष को 2,615 वोट मिले हैं.

11:02 AM, 8 Feb 2025 (IST)

13वें राउंड के बाद भाजपा को 36,810 वोटों की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 36,810 वोट से आगे चल रहे हैं.

11:00 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा ने ली निर्णायक बढ़त, चंद्रभान पासवान 28,530 मतों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 10 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. 10 राउंड के बाद भाजपा के चंद्रभान पासवान ने निर्णायक लीड ले ली है. चंद्रभान पासवान 28,530 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 53,193 वोट मिले हैं. जबकि, सपा के अजीत प्रसाद को 24,588 मत प्राप्त हुए हैं.

10:49 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान पासवान ने अयोध्या में की पूजा-अर्चना

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने अयोध्या में मंदिर में पूजा-अर्चना की. उपचुनाव में वह समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं.

10:39 AM, 8 Feb 2025 (IST)

नवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा को 25 हजार की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 25,378 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 47,176 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को अभी तक 21,798 मत मिले हैं.

10:19 AM, 8 Feb 2025 (IST)

आठवें राउंड के बाद भाजपा को 22 हजार की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 22,122 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:17 AM, 8 Feb 2025 (IST)

सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा को 18 हजार की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 7 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 18,680 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:04 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान पासवान को 14265 की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 5 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. पांचवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभान पासवान 14265 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको अभी तक 27115 वोट मिले हैं. सपा के अजीत प्रसाद शुरू से दूसरे नंबर पर हैं. उनको कुल मत 12850 मिले हैं.

9:51 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान 11 हजार वोटों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में चौथे राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी के चंद्रभान पासवान 11,635 वोटों से आगे चल रहे हैं. फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे सपा के अजीत प्रसाद चौथे राउंड में भी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के चंद्रभान पासवान को चौथे राउंड तक 21,600, सपा के अजीत प्रसाद को 9,965 और आजाद समाज पार्टी के संतोष को 684 वोट मिले हैं.

9:42 AM, 8 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के साथ मिल्कीपुर में भी जीत रही भाजपा : ब्रजेश पाठक

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है. मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है."

9:34 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान पासवान 10177 वोट से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव में 3 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 10,177 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा के अजीत प्रसाद अब काफी पीछे हो गए हैं.

9:31 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया: अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में सच साबित हो रही थीं. भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे. लेकिन, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद भाजपा हारेगी. सपा का उम्मीदवार जीतेगा."

9:22 AM, 8 Feb 2025 (IST)

पासवान 8 हजार वोटों से आगे

मिल्कीपुर में बीजेपी 8 हजार वोट से आगे चल रही है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को काफी पीछे छोड़ दिया है.

8:46 AM, 8 Feb 2025 (IST)

EVM के पहले राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे

पोस्टल बैलेट और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती के बाद ईवीएम के पहले राउंड के वोटों की गिनती की गई. इसमें भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 3995 वोटों से आगे चल रहे हैं. उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं.

8:27 AM, 8 Feb 2025 (IST)

मतगणना से पहले चुस्त-दुरुस्त नजर आई स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था

5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद ईवीएम को जीआईसी इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया था. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रखी गई थी. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

8:24 AM, 8 Feb 2025 (IST)

पोस्टल बैलेट और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की हो रही गिनती

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले पोस्टल बैलेट, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के वोटों की गिनती चल रही है.

8:16 AM, 8 Feb 2025 (IST)

मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, अफसर कर रहे निगरानी

अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. SSP राजकरण नय्यर ने बताया कि काउंटिंग हो रही है. सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

8:04 AM, 8 Feb 2025 (IST)

सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए भाजपा बेताब

मिल्कीपुर सीट से सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के चुने जाने के बाद इस सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. मिल्कीपुर सीट पर निर्वाचन से जुड़े विवाद का मामला हाईकोर्ट में होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव का फैसला नहीं हो पाया था. प्रकरण के निस्तारण के बाद सीट पर उपचुनाव हुआ. भाजपा ने इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रदेश सरकार के सात मंत्री और 40 विधायक मोर्चा संभाले हुए थे. खुद मुख्यमंत्री भी 7 बार यहां का दौरा कर चुके थे. दूसरी तरफ सपा ने भी 40 स्टार प्रचारकों की तैनाती की थी. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ही सक्रियता देखने को मिली. पूरे चुनाव प्रचार में भाजपा आक्रामक जबकि सपा साइलेंट मोड में नजर आई. मिल्कीपुर के उपचुनाव का नतीजा आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बेहद खास माना जा रहा है. भाजपा लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब है. वहीं सपा भी इस सीट से बड़ा संदेश देना चाहती है.

7:40 AM, 8 Feb 2025 (IST)

सुबह 9 बजे तक आने लगेंगे रुझान, सीएम योगी ने किए ताबड़तोड़ दौरे, अखिलेश ने की जनसभा

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर देशभर की नजर है. यह सीट फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा इलाके में है. लोकसभा चुनाव में इस सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. राम मंदिर निर्माण होने और शहर में तमाम विकास कार्यों के बावजूद इस सीट पर भाजपा की हार कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी. इस बार फतह के लिए भाजपा और सपा ने पूरा जोर लगा दिया है. सीएम योगी ने छह महीने में कई ताबड़तोड़ दौरे किए. अखिलेश यादव ने भी जनसभा की. आज इस सीट के परिणाम आ जाएंगे. सुबह 9 बजे तक रुझान भी आने लगेंगे.

अयोध्या : मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के चंद्रभान पासवान की लीड पहले राउंड से बरकरार रही. जो राउंड दर राउंड बढ़ती ही गई. अंतिम राउंड की मतगणना के बाद चंद्रभान पासवान 61,710 वोटों की लीड साथ विजेता घोषित किए गए. उन्हें कुल 1,46,397 वोट मिले. वहीं सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 84,687 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार रहे, जिन्हें मात्र 5,459 वोट मिले. खास बात यह रही कि सपा के अजीत प्रसाद अपना बूथ भी नहीं बचा सके, वहां से भी उनको हार मिली है.

LIVE FEED

3:50 PM, 8 Feb 2025 (IST)

मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का संकेत: सीएम योगी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई. यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है. विजयी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन. सीएम योगी ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है.

2:44 PM, 8 Feb 2025 (IST)

सपा को अवधेश के बेटे को नहीं देना चाहिए था टिकट: बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर मीडिया से बात करते हुए मिल्कीपुर उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद की हार पर कहा, सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या की जनता बहुत कुछ दिया. सब कुछ कोई जरूरी नहीं उन्हीं को मिले. अच्छा होता कि मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद के बेटे की जगह कोई और लड़ता, उसका असर कुछ और होता.

2:02 PM, 8 Feb 2025 (IST)

समाजवादी पार्टी 2027 में बन जाएगी समाप्तवादी पार्टी: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है. मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं. समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है. ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी."

1:57 PM, 8 Feb 2025 (IST)

ये झूठी जीत है, भविष्य में हार का डर भाजपा की नींद उड़ा देगा: अखिलेश यादव

मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली हार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है. ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था. पीडीए मतलब 90% जनता ने खुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है. ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे. उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा. जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सजा पाएंगे. एक-एक करके सबका सच सामने आएगा. न क़ुदरत उन्हें बख्शेगी, न कानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे. जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की जिंदगी की सजा अकेले भुगतेंगे.

1:43 PM, 8 Feb 2025 (IST)

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभान जीते, बस घोषणा बाकी

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 29 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 60,936 वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं. अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बाकी है. ऐसे में चंद्रभान की जीत तय मानी जा रही है. बस घोषणा बाकी.

1:31 PM, 8 Feb 2025 (IST)

22वें राउंड में भाजपा को 50 हजार की बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 22 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 50,700 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:47 PM, 8 Feb 2025 (IST)

निर्णायक बढ़त पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता, बज रहे ढोल-नगाड़े, उड़ाए गुलाल

भाजपा प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त पर कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. जीत सुनिश्चित मानकर वे ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं. भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं. एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. संत दिवाकराचार्य महाराज ने श्रद्धालुओं को देसी घी के लड्डू बांटे. कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. अयोध्या के राजा सिर्फ राम हैं.

12:24 PM, 8 Feb 2025 (IST)

18वें राउंड में भाजपा ने ली 42 हजार की बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 42,886 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 92,260 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 49,374 वोट मिले हैं.

12:16 PM, 8 Feb 2025 (IST)

सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना बूथ भी नहीं बचा पाए

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 41,724 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद अपना बूथ भी नहीं बचा पाए. इनायतनगर बूथ पर उनको हार मिली है.

12:13 PM, 8 Feb 2025 (IST)

16वें राउंड में भाजपा की बढ़त 40 हजार के पार

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 40,239 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 82,789 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 42,239 और आजाद समाज पार्टी के संतोष को 2,791 वोट मिले हैं.

11:55 AM, 8 Feb 2025 (IST)

15वें राउंड में भाजपा को 39 हजार की बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 39,215 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 77,975 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 38, 760 और आजाद समाज पार्टी के संतोष को 2,615 वोट मिले हैं.

11:02 AM, 8 Feb 2025 (IST)

13वें राउंड के बाद भाजपा को 36,810 वोटों की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 36,810 वोट से आगे चल रहे हैं.

11:00 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा ने ली निर्णायक बढ़त, चंद्रभान पासवान 28,530 मतों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 10 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. 10 राउंड के बाद भाजपा के चंद्रभान पासवान ने निर्णायक लीड ले ली है. चंद्रभान पासवान 28,530 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 53,193 वोट मिले हैं. जबकि, सपा के अजीत प्रसाद को 24,588 मत प्राप्त हुए हैं.

10:49 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान पासवान ने अयोध्या में की पूजा-अर्चना

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने अयोध्या में मंदिर में पूजा-अर्चना की. उपचुनाव में वह समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं.

10:39 AM, 8 Feb 2025 (IST)

नवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा को 25 हजार की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 25,378 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 47,176 वोट मिले हैं. वहीं सपा के अजीत प्रसाद को अभी तक 21,798 मत मिले हैं.

10:19 AM, 8 Feb 2025 (IST)

आठवें राउंड के बाद भाजपा को 22 हजार की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 22,122 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:17 AM, 8 Feb 2025 (IST)

सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा को 18 हजार की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 7 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के चंद्रभान पासवान 18,680 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:04 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान पासवान को 14265 की लीड

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 5 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. पांचवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभान पासवान 14265 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको अभी तक 27115 वोट मिले हैं. सपा के अजीत प्रसाद शुरू से दूसरे नंबर पर हैं. उनको कुल मत 12850 मिले हैं.

9:51 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान 11 हजार वोटों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में चौथे राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी के चंद्रभान पासवान 11,635 वोटों से आगे चल रहे हैं. फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे सपा के अजीत प्रसाद चौथे राउंड में भी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के चंद्रभान पासवान को चौथे राउंड तक 21,600, सपा के अजीत प्रसाद को 9,965 और आजाद समाज पार्टी के संतोष को 684 वोट मिले हैं.

9:42 AM, 8 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के साथ मिल्कीपुर में भी जीत रही भाजपा : ब्रजेश पाठक

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है. मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है."

9:34 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा के चंद्रभान पासवान 10177 वोट से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव में 3 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 10,177 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा के अजीत प्रसाद अब काफी पीछे हो गए हैं.

9:31 AM, 8 Feb 2025 (IST)

भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया: अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में सच साबित हो रही थीं. भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे. लेकिन, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद भाजपा हारेगी. सपा का उम्मीदवार जीतेगा."

9:22 AM, 8 Feb 2025 (IST)

पासवान 8 हजार वोटों से आगे

मिल्कीपुर में बीजेपी 8 हजार वोट से आगे चल रही है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को काफी पीछे छोड़ दिया है.

8:46 AM, 8 Feb 2025 (IST)

EVM के पहले राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे

पोस्टल बैलेट और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती के बाद ईवीएम के पहले राउंड के वोटों की गिनती की गई. इसमें भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 3995 वोटों से आगे चल रहे हैं. उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं.

8:27 AM, 8 Feb 2025 (IST)

मतगणना से पहले चुस्त-दुरुस्त नजर आई स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था

5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद ईवीएम को जीआईसी इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया था. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रखी गई थी. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

8:24 AM, 8 Feb 2025 (IST)

पोस्टल बैलेट और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की हो रही गिनती

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले पोस्टल बैलेट, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के वोटों की गिनती चल रही है.

8:16 AM, 8 Feb 2025 (IST)

मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, अफसर कर रहे निगरानी

अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. SSP राजकरण नय्यर ने बताया कि काउंटिंग हो रही है. सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

8:04 AM, 8 Feb 2025 (IST)

सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए भाजपा बेताब

मिल्कीपुर सीट से सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के चुने जाने के बाद इस सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. मिल्कीपुर सीट पर निर्वाचन से जुड़े विवाद का मामला हाईकोर्ट में होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव का फैसला नहीं हो पाया था. प्रकरण के निस्तारण के बाद सीट पर उपचुनाव हुआ. भाजपा ने इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रदेश सरकार के सात मंत्री और 40 विधायक मोर्चा संभाले हुए थे. खुद मुख्यमंत्री भी 7 बार यहां का दौरा कर चुके थे. दूसरी तरफ सपा ने भी 40 स्टार प्रचारकों की तैनाती की थी. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ही सक्रियता देखने को मिली. पूरे चुनाव प्रचार में भाजपा आक्रामक जबकि सपा साइलेंट मोड में नजर आई. मिल्कीपुर के उपचुनाव का नतीजा आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बेहद खास माना जा रहा है. भाजपा लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब है. वहीं सपा भी इस सीट से बड़ा संदेश देना चाहती है.

7:40 AM, 8 Feb 2025 (IST)

सुबह 9 बजे तक आने लगेंगे रुझान, सीएम योगी ने किए ताबड़तोड़ दौरे, अखिलेश ने की जनसभा

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर देशभर की नजर है. यह सीट फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा इलाके में है. लोकसभा चुनाव में इस सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. राम मंदिर निर्माण होने और शहर में तमाम विकास कार्यों के बावजूद इस सीट पर भाजपा की हार कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी. इस बार फतह के लिए भाजपा और सपा ने पूरा जोर लगा दिया है. सीएम योगी ने छह महीने में कई ताबड़तोड़ दौरे किए. अखिलेश यादव ने भी जनसभा की. आज इस सीट के परिणाम आ जाएंगे. सुबह 9 बजे तक रुझान भी आने लगेंगे.

Last Updated : Feb 8, 2025, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.