वाराणसी: पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड के कारण अंगीठी जलाकर सोने से कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण बेहोश होने या मृत्यु होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला वाराणसी के चौबेपुर बाजार का है. चौबेपुर बाजार में 4 महिलाकर्मी कोयले की अंगीठी के धुंए से बुधवार देर रात बेहोश हो गईं. उन्हें सुबह आनन-फानन में नजदीकी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनका उपचार किया जा रहा है. महिलाएं अब खतरे के बाहर हैं.
चौबेपुर के कैसपार में काम करने वाली चार महिलाएं चंचला यादव (38), सावित्री सिंह (36), रेशमा (23) और खुशबू (28) शादियाबाद गाजीपुर चौबेपुर में विजय सिंह के मकान में किराए पर रहती हैं. महिलाओं ने रात में कोयले की अंगीठी जलाकर खाना खाया और तापते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर सोने चली गईं. अंगीठी के धुएं से महिलाएं बेहोश हो गईं. घटना की जानकारी मकान मालिक राजीव को दी गई. मकान मालिक ने सभी महिलाओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चंचला ने बताया कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं चला कि सभी बेहोश पड़ी थी. अचानक नींद खुलने पर उसकी चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक कमरे में पहुंच गए. मकान मालिक राजीव ने सभी महिलाओं को बाजार के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.