उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात में अंगीठी जलाकर सोईं चार महिलाएं मिलीं बेहोश, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती - varanasi women faint case

वाराणसी में बुधवार देर रात अंगीठी जलाकर सोने गईं चार महिलाएं सुबह बेहोश (Women Faint from Fireplace Smoke) मिलीं. जानकारी होने पर मकान मालिक ने सभी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 5:50 PM IST

वाराणसी: पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड के कारण अंगीठी जलाकर सोने से कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण बेहोश होने या मृत्यु होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला वाराणसी के चौबेपुर बाजार का है. चौबेपुर बाजार में 4 महिलाकर्मी कोयले की अंगीठी के धुंए से बुधवार देर रात बेहोश हो गईं. उन्हें सुबह आनन-फानन में नजदीकी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनका उपचार किया जा रहा है. महिलाएं अब खतरे के बाहर हैं.

चौबेपुर के कैसपार में काम करने वाली चार महिलाएं चंचला यादव (38), सावित्री सिंह (36), रेशमा (23) और खुशबू (28) शादियाबाद गाजीपुर चौबेपुर में विजय सिंह के मकान में किराए पर रहती हैं. महिलाओं ने रात में कोयले की अंगीठी जलाकर खाना खाया और तापते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर सोने चली गईं. अंगीठी के धुएं से महिलाएं बेहोश हो गईं. घटना की जानकारी मकान मालिक राजीव को दी गई. मकान मालिक ने सभी महिलाओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चंचला ने बताया कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं चला कि सभी बेहोश पड़ी थी. अचानक नींद खुलने पर उसकी चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक कमरे में पहुंच गए. मकान मालिक राजीव ने सभी महिलाओं को बाजार के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

डॉ. एके पांडेय ने बताया कि चार महिलाओं का उपचार चल रहा है. जो कोयले की अंगीठी रातभर जलाकर सोने के कारण बेहोश हो गई थीं. उनको ऑक्सीजन पर रखा गया है. सभी महिलाएं कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण बेहोश हुई थीं. इस वजह से इनकी हालत गंभीर हुई थी. अब सभी महिलाएं खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें:पोस्टमार्टम के बाद महिला की लाश से गायब मिली थीं दोनों आंखें, लापरवाही पर बदायूं के दो और डॉक्टर निलंबित

यह भी पढ़ें:बरेली में सांड़ ने बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details