उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों ने आनन-फानन में करा दिया अंतिम संस्कार - महिला की मौत पर सवाल

Woman died under suspicious circumstances in Roorkee हरिद्वार जिले के रुड़की में महिला की मौत पर मायके वालों ने सवाल खड़े किए हैं. दरअसल हबीबपुर नवादा गांव में महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. ससुराल वाले जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के मायके वालों ने पुलिस से जांच की मांग की है.

Roorkee crime news
रुड़की समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 10:34 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद ससुराल पक्ष ने महिला के मायके वालों को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. आनन-फानन में महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव में एक विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई. पता चला कि घटनास्थल पर जहरीला पदार्थ पड़ा हुआ है. इसके बाद महिला को ससुराल पक्ष के लोग उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

ससुराल वालों ने आनन-फानन में किया अंतिम संस्कार: हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद महिला की मौत की खबर मृतका के मायके पक्ष के लोगों को लगी. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि सुसराल पक्ष के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. महिला के मायके वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पुलिस कर रही है जांच: पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि महिला के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: रामनगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details