मेरठ :जिले के थाना मुंडाली क्षेत्र के रछोती गांव में ग्राम प्रधान के पति को गोली मार दी गई. हमलावरों ने घेरकर फायरिंग की. गोली लगने से ग्राम प्रधान के पति की हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पूर्व में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी रहे शख्स पर आरोप लगा है. घटना बुधवार रात की है. घटना के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना मुंडाली के रछोती गांव में प्रियंका ग्राम प्रधान हैं. प्रियंका के पति विजय (32) पर बुधवार रात को गांव के ही कुछ लोगों ने गोली चला दी. पेट और सीने में गोली लगी. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. विजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजन विजय को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई. घटना के बाद एसपी, समेत थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.