जाानकारी देते मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मेरठ: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार रात गोमांस घर में होने की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पथराव कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पथराव में पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस की टीम ने मौके से मीट बरामद कर लिया.
मेरठ में बुधवार देर रात को लिसाड़ीगेट के समर गार्डन इलाके में एक घर में गोमांस होने की सूचना मिली थी. इसे लेकर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर घर में मौजूद महिलाओं ने पथराव कर दिया. इतना ही नहीं जब पुलिस वाले वहां से भागने लगे तब भी उन पर पथराव किया गया. इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को चोटें लगीं. जब यह सूचना अफसरों तक पहुंची, तो फिर पुलिस बल वहां पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने घर से गोमांस बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करक लिया गया औऱ एक्शन में आकर जवाबी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई.
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन स्थित एक मकान में मीट तस्कर के किठौर से गोमांस लाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी समर गार्डन से कुछ पुलिस वाले दबिश देने पहुंचे थे. घर पर मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस वालों को घेर लिया और उनके सात मारपीट की.
जब पुलिस की टीम वहां से भागने लगी, तो लोगों ने उन पथराव कर दिया. इसमें तीन पुलिस वाले घायल हो गये. साथ ही पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहां से भागकर पुलिस वालों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. पुलिस पर पथराव की सूचना जैसे ही एसपी को मिली, तो एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. सीओ के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची. घंटों वहां गहमा गहमी का माहौल रहा.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि जिस मकान पर दबिश दी गयी थी. वहां से 20 किलो मीट बरामद किया गया. घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए भेजा गया. आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा. मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है. तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.कठोर कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- जयमाल डाल दुल्हन ने जताई पेपर देने की इच्छा, दूल्हे ने शादी रोक सीधे भेजा कॉलेज; एग्जाम के बाद फेरे व विदाई