अलीगढ़:उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग की सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा में बायोमैट्रिक जांच के दौरान फेल होने पर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आये मुन्ना भाई को पकड़ा गया (Fake Candidate Arrested in Aligarh). ये गिरफ्तारी थाना हरदुआगंज के SSLD वार्ष्णेय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई. परीक्षा सेंटर हेड की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
परीक्षा सेंटर हेड नीरज यादव की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार को आयोजित पुलिस रेडियो संवर्ग की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षार्थी राजीव शर्मा के रोल नंबर की बायोमैट्रिक थंब (अंगूठा) की जांच करने वाली टीम के द्वारा प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र आधार कार्ड की जांच की गई, तो अभ्यर्थी का फोटो पहचान पत्र आधार कार्ड में तथा प्रवेश पत्र में भिन्नता पाई गई. प्रवेश पत्र में राजीव शर्मा का आधार कार्ड नंबर था.
इस पर पता फिरोजाबाद का था और जन्मतिथि 08-07-2001 अंकित थी. वहीं बायोमैट्रिक टीम द्वारा फोटो के पूर्ण रूप से मिलान न होने पर आधार कार्ड नंबर की जांच की गई, तो आधार कार्ड पर अंकित नाम राजीव शर्मा नाम पता पाया गया. अभ्यर्थी ने पूछताछ पर अपना नाम राजेश कुमार बताया. उसने अपनी गलती स्वीकार की और बताया की वह अपने गांव के ही राजीव शर्मा की जगह परीक्षा दे रहा था.