कानपुर: बहुत जल्द यूपी की विधानसभा के अंदर जब सदन चलेगा तो वहां सबसे आधुनिक तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस उपकरणों का प्रयोग होगा. इस दिशा में कवायद लगातार जारी है. इन उपकरणों की मदद से अब यूपी की जनता अपने विधायक की हर गतिविध से रूबरू हो सकेगी. विधायक ने सदन में केवल आकर हंगामा किया या फिर जनता के मुद्दों पर अपनी बात रखी, यह अपडेट भी फौरन जनता तक पहुंचेगा. बुधवार को यह जानकारी उप्र विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने दी.
दरअसल, सतीश महाना बुधवार को बिठूर रोड स्थित एक निजी होटल में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की महिला विधायकों के सम्मेलन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने बताया उनके द्वारा विधानसभा के लिए एक एप पहली बार तैयार हुआ है, जिसमें 1883 से लेकर अभी तक की गतिविधियों को देखा जा सकता है. इसके अलावा पूरी विधानसभा में डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है. उनका मकसद है हर विधायक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए. जनता ने उन्हें चुना है. इसलिए सभी विधायकों को जनता के हित को लेकर सोचना होगा.
यह भी पढ़ें: कानपुर के युवाओं ने तैयार किया एटोवियो डिवाइस, 30 मिनट में 90 प्रतिशत पॉल्यूशन करता है खत्म
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में मर्यादाएं तार-तार; शाम की दवा...गली गली में शोर...गूंजा, ब्रजेश पाठक और सपा नेताओं में तनातनी