जानकारी देते औरैया सीओ महेंद्र प्रताप सिंह औरैया: शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में कोहरे के चलते एक अनियंत्रित ट्रक तालाब में गिर गया. इस कारण उसमें सवार जीजा-साले की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुक्रवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक से जीजा और साला अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही वह लोग शहबदा के समीप पहुंचे, तभी कोहरे के चलते उनका ट्रक अनियंत्रित हो गया. ट्रक तालाब में गिर गया. सुबह जब लोग वहां से निकले, तो उन्होंने ट्रक को तालाब में पड़ा देखा. उन्होंने हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को निकलवाया. उसमें सवार दो लोगों के शवों को भी बाहर निकला गया.
जीजा-साले की मौत के बाद बिलखते परिजन तालाब में ट्रक गिरने की जानकारी पाकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए. दोनों युवकों की शिनाख्त अंकुश पुत्र अशोक बाबू निवासी ग्राम शहाबदा और धर्मेंद्र पुत्र राजू निवासी लहार के रूप में हुई. यह दोनों लोग आपस में जीजा-साले थे.
औरैया सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि एक ट्रक कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर शहाबदा गांव के पास तालाब में गिर गया. इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने स्थानी लोगों और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला. इसमें सवार दो लोगो की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में बड़ा सवाल: क्या अयोध्या की तरह 355 साल पुराने इस विवाद का अब होगा अंत? जानें अब तक क्या कुछ हुआ