फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरु और शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली सात साल की छात्रा इमरान नामक टीचर के यहां कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के कहा कि 27 फरवरी को थाने पर बच्ची की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी. तहरीर के मुताबिक उसकी 7 साल की बेटी के साथ कोचिंग पढाने वाले शिक्षक इमरान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मदीना कॉलोनी थाना रामगढ़ ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.