उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश से लड़कियों को भगाकर ले जाने वाले गिरफ्तार, शादी करना चाहते थे आरोपी - Rishikesh Two Youth Arrest - RISHIKESH TWO YOUTH ARREST

Minor Girl Took Away in Rishikesh आखिरकार ऋषिकेश से दो नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाने वाले आरोपियों के हाथों में पुलिस ने हथकड़ी पहना दी है. आरोपियों ने शादी का झांसा देकर उन्हें भगाया था, लेकिन पुलिस के हाथ चढ़ गए.

Rishikesh Two Youth Arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:15 PM IST

ऋषिकेश:मुनि की रेती थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल छुड़ा लिया गया है. साथ ही शादी का झांसा देकर उन्हें बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बीती 11 सितंबर को मुनि की रेती थाना क्षेत्र से दो नाबालिगों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर नाबालिगों को ढूंढने के लिए सीआईयू यानी क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम को भी पुलिस ने अपने साथ टीम में शामिल किया.

वहीं, जांच में पता चला कि नाबालिगों को दो युवकों ने शादी का झांसा देकर भगाया है. जिसमें भगाने वाले युवकों के नाम भी सामने आ गए. जिसमें पता चला कि प्रकाश मिश्रा निवासी श्यामपुर ऋषिकेश और गुड्डू राम निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती दोनों लड़कियों को अपने साथ भगाकर ले गए हैं.

उधर, पुलिस और सीआईयू की टीम ने सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी बीच पता चला कि आरोपी हरिद्वार-मेरठ-लुधियाना होते हुए वापस ऋषिकेश पहुंचे हैं. जिसके बाद टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को 14 बीघा पुल से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से नाबालिगों को भी सकुशल छुड़ा लिया.

नाबालिग लड़कियों से शादी करना चाहते थे आरोपी:पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नाबालिगों से शादी करना चाहते हैं, इसलिए वो उन्हें भगा कर ले गए थे. वो नाबालिगों को हरिद्वार ले गए. फिर मेरठ पहुंचाया. उसके बाद लुधियाना ले गए, फिर वापस ऋषिकेश आ गए. जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details