हल्द्वानी: नगर निगम मेयर पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में होड़ मची हुई है. मेयर पद के दावेदारों की भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय ने रायशुमारी की गई. भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय में तीन दिनों तक चली रायशुमारी में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने टिकट के लिए दावेदारी की. मेयर पद के लिए 124 लोगों से रायशुमारी की गई, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशियों को लेकर अपनी राय रखी.
हल्द्वानी नगर निगम के रायशुमारी के प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी ने कहा नगर निगम मेयर प्रत्याशी और पार्षदों ने अपने-अपने दावे पेश किया है. जिसको लेकर रायशुमारी की गई है. हल्द्वानी नगर निगम के लिए मेयर पद के लिए 19 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी की है.इन सभी के नाम पर रायशुमारी के के बाद पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा और अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है.
रायशुमारी में प्रमुख पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे मौजूद रहे. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोड़ा, भुवन भट्ट आदि लोग मौजूद रहे.
मेयर पद के लिए इन लोगों ने की दावेदारी: गजराज सिंह बिष्ट,मोहन गिरी गोस्वामी,नवीन चंद्र वर्मा, महेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल ,धर्मेंद्र साहू ,कंचन कश्यप ,जेड 'ए 'वारसी, आभा गोस्वामी ,कुणाल गोस्वामी घनश्याम रस्तोगी, हीरालाल साहू जगमीत सिंह आनंद, दयाल शंकर गोस्वामी, विनोद जायसवाल ,जहीर आलम अंसारी, महबूब अली प्रमुख रहे.
पढ़ें-श्रीनगर नगर निगम चुनाव में 'महासंग्राम', मेयर की दावेदारी में उतरे 'दिग्गज', पार्टी सिंबल के लिए मची होड़