वाराणसीः साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक नामचीन के टायर कंपनी की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम 12 लाख का धोखाधड़ी के आरोपी सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 14 मोबाइल, एक लैपटाप, दो एटीएम कार्ड बरामद किया है. अभियुक्तों के नाम गुलशन कुमार,विपिन सिंह और कुन्दन कुमार है. ये तीनो बिहार के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक अबुजर अहमद ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टायर कंपनी डीलरशिप की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फ़र्जी वेबसाइट के माध्यम से झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस, अप्रूवल फीस इत्यादि के नाम पर कुल करीब 12 लाख की धोखाधड़ी उसके साथ की गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की.
इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र ने बताया कि साइबर क्राइम टीम द्वारा टायर कंपनी के डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम 12 लाख का धोखाधड़ी करने वाले सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. तीनों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने फर्जीवाड़ा कर ठगी की है.