उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगनहर में गिरा ईंटों से भरा ट्रैक्टर ट्राली, ऐसे बचाई चालक ने अपनी जान - roorkee road accident

Tractor Trolley Accident रुड़की पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली गंगनहर के किनारे जा गिरी. वहीं चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाकर आवाजाही सुचारू करवाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 1:30 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली नई गंगनहर पर स्टील गार्डन पुल की अप्रोच पर चढ़ाते हुए अनियंत्रित होकर गंगनहर के किनारे जा गिरी. गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि हादसा होने के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नहर से बाहर निकाला और मार्ग पर यातायात सुचारू करवाया. वहीं ट्रैक्टर ट्राली गिरने से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

गंगनहर में गिरा ईंटों से भरा ट्रैक्टर ट्राली

अनियंत्रित होकर गंगनहर किनारे गिरा ट्रैक्टर ट्राली:हरिद्वार जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव स्थित बीती देर शाम ईंट भट्टे से ईंट भरकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली कांवड़ पटरी से होते हुए बेलड़ा गांव की तरफ जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर पिरान कलियर में बनी नई गंगनहर पर पहुंचा तो पुल पर बनी स्टील गार्डर की चढ़ाई पार कर रहा था, इसी दौरान पुल के अप्रोच के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पीछे की ओर जाने से गंगनहर किनारे जा गिरा.
पढ़ें-सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, दूसरा युवक गंभीर घायल

चालक ने कूदकर बचाई जान:वहीं हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. हादसा के बाद सड़क पर जाम लग गया, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नहर से बाहर निकाला और यातायात को सुचारू करवाया.

Last Updated : Feb 19, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details