लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में एक टायर फैक्ट्री के उपमहाप्रबंधक ने एक कर्मचारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर कर्मचारी का आरोप है कि उपमहाप्रबंधक द्वारा पांच लोगों को फैक्ट्री में नौकरी दिए जाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपए लिए गये थे और इसके बाद उन्हे नौकरी नहीं दी गयी.
गौर हो कि लक्सर में एक टायर फैक्ट्री के उपमहाप्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लक्सर के शेखपुरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि उनके पास चार दिन का समय शेष है, इस बीच वह उन्हें गोली मार देगा. कहा कि इस बाबत वह अपने परिजनों को भी बता दें, चार दिन बाद वह जिंदा नहीं बचेंगे. आरोप है कि वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे कि इसी बीच एक व्यक्ति उनके ऑफिस में घुस आया और तमंचा निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. मौके पर मौजूद स्टाफ तथा कर्मचारियों द्वारा किसी तरह उसकी उसके हाथ से तमंचा छीनकर उसे ऑफिस से बाहर निकला गया.
पढ़ें-लक्सर चौकी इंचार्ज पर बजरंग दल कार्यकर्ता को एनकाउंटर की धमकी देकर पीटने का आरोप, हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन