ETV Bharat / state

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में भरे जाएंगे उच्च अधिकारियों के रिक्त पद, आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू - HNB GARHWAL UNIVERSITY

उत्तराखंड की एकमात्र केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी में लंबे समय से खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Etv Bharat
गढ़वाल यूनिवर्सिटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 12:40 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 1:14 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढ़वाल में उच्च अधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया है. कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने निर्देश दिए हैं कि खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति आवश्यक है. कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों के पदों पर आए आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया.

इन रिक्त पदों पर हो रही नियुक्तियां-

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और लाइब्रेरियन के पद लंबे समय से रिक्त हैं. वर्तमान में इन पदों का कार्यभार वरिष्ठ प्रोफेसरों द्वारा अतिरिक्त रूप से संभाला जा रहा है. बैठक में कुलसचिव प्रो. राकेश डोडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.

27 जनवरी को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के साथ 27 जनवरी को विशेष बैठक प्रस्तावित है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्यों और वित्तीय स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. इस संदर्भ में कुलपति प्रो. रौथाण की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुलसचिव प्रो. राकेश डोडी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और आवश्यक कार्यों की जानकारी दी.

समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी: समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी, वित्त अधिकारी और सहायक कुलसचिव वित्त मौजूद रहे. यह बैठक छात्रों की संख्या और वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने पर केंद्रित थी.

पढ़ें---

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढ़वाल में उच्च अधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया है. कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने निर्देश दिए हैं कि खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति आवश्यक है. कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों के पदों पर आए आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया.

इन रिक्त पदों पर हो रही नियुक्तियां-

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और लाइब्रेरियन के पद लंबे समय से रिक्त हैं. वर्तमान में इन पदों का कार्यभार वरिष्ठ प्रोफेसरों द्वारा अतिरिक्त रूप से संभाला जा रहा है. बैठक में कुलसचिव प्रो. राकेश डोडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.

27 जनवरी को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के साथ 27 जनवरी को विशेष बैठक प्रस्तावित है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्यों और वित्तीय स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. इस संदर्भ में कुलपति प्रो. रौथाण की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुलसचिव प्रो. राकेश डोडी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और आवश्यक कार्यों की जानकारी दी.

समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी: समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी, वित्त अधिकारी और सहायक कुलसचिव वित्त मौजूद रहे. यह बैठक छात्रों की संख्या और वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने पर केंद्रित थी.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 22, 2025, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.