अगरतला: त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शमाज प्रियो चकमा के रूप में हुई है. मंगलवार देर रात अगरतला के मिलन चक्र इलाके से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से हथियार, कारतूस और काफी मात्रा में नकदी बरामद की गई. चकमा पिछले छह महीनों से इस इलाके में रह रहा था.
क्या कहते हैं अधिकारीः सदर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबा प्रसाद रॉय ने बताया " गुप्त सूचना के आधार पर, हमने मिलन चक्र इलाके में छापेमारी की और शमाज प्रियो चकमा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उसके पास से हमने 9 एमएम की पिस्तौल, दो कारतूस, 2 लाख भारतीय रुपये और 25 हजार बांग्लादेशी टका बरामद किए."
जांच की जा रही हैः पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी चकमा, बांग्लादेश के खगराचारी का रहने वाला है. उसे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. पता लगाया जा रहा है कि वह कैसे सीमा में प्रवेश किया. एसडीपीओ ने बताया कि उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. आगे की जांच की जा रही है. भारत में उसके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.
पहले गिरफ्तार हुए हैं बांग्लादेशीः इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में त्रिपुरा पुलिस ने धर्मनगर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. वे बेंगलुरु से लौटने के बाद अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि उनके बेंगलुरु आने का उद्देश्य पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ेंः त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, अहमदाबाद जाने की तैयारी में थीं - three bangladeshi nationals held